Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Meerut News: बिजली बंबा मार्ग बंद, 5 दिनों तक मेरठ में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट; ऐसे संचालित होंगे भारी वाहन

मेरठ में बिजली बंबा मार्ग पर 5 से 9 सितंबर तक बंद रहेगा। वंदे भारत ट्रेन के संचालन के बाद रेलवे पटरी की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। सिर्फ दोपहिया वाहनों का ही संचालन बिजली बंबा मार्ग से हो सकेगा। यातायात पुलिस का दावा है कि शहर के अंदर पुलिस की ड्यूटी बढ़ाकर यातायात संचालित किया जाएगा।

By sushil kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 04 Sep 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
Meerut News: ट्रैफिक डायवर्जन की सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से लखनऊ तक संचालन होने के बाद रेलवे पटरी की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया। बिजली बंबा मार्ग पर जुर्रानपुर फाटक की मरम्मत के लिए पांच से नौ सितंबर तक कार्य चलेगा। उसके लिए बिजली बंबा मार्ग को कल सुबह आठ बजे से बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ दो-पहिया वाहनों का संचालन ही बिजली बंबा मार्ग से हो सकेंगा। चारपहिया और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। पांच दिनों तक शहर के लोगों को बड़ी परेशानी होने वाली है। हालांकि यातायात पुलिस दावा कर रही है कि शहर के अंदर पुलिस की ड्यूटी बढ़ाकर यातायात संचालित किया जाएगा।

ऐसे संचालित होंगे भारी वाहन

दिल्ली रोड से हापुड़ रोड को जोड़ने वाले बिजली बंबा मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को परतापुर बाइपास और मोहिउद्दीनपुर में रोका जाएगा, जो वाहन दिल्ली की तरफ से आ रहे है। उन्हें दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा होते हुए हापुड़ रोड पर निकाला जाएगा। इसी तरह से हापुड़ रोड से दिल्ली रोड पर आने वाले वाहनों को बिजली बंबा चौकी और खरखौदा मोड पर रोका जाएगा। उक्त वाहनों को हापुड़ रोड पर खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर होते हुए दिल्ली हाईवे पर निकाला जाएगा।

चारपहिया वाहनों का संचालन ऐसे होगा

  • दिल्ली रोड से हापुड़ रोड पर जाने वाले वाहनों को शापरिक्स माल पर रोक दिया जाएगा। उन्हें शहर के अंदर दिल्ली रोड से होते हुए बेगमपुल से हापुड़ रोड पर निकाला जाएगा। इसी तरह से हापुड़ रोड से दिल्ली रोड पर आने वाले वाहनों को बिजली बंबा चौकी से रोक दिया जाएगा। यह वाहन शहर के अंदर बेगमपुल होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे।
  • सिविल लाइंस, मवाना रोड, यूनिवर्सिटी रोड, शास्त्रीनगर या तेजगढ़ी की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को पांच दिनों तक सीधे हापुड़ होते हुए ही दिल्ली जाना होगा, जिसे एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाना है, वह कंकरखेड़ा या रोहटा रोड होते हुए दिल्ली हाईवे पर आ सकते है। फिर यहां से एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर दिल्ली जा सकेंगे। इसी तरह से दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहन स्वामी हापुड़ होते हुए मेरठ आ सकते है। एक्सप्रेसवे से मेरठ आने वाले वाहन रोहटा रोड होते हुए कैंट एरिया या कंकरखेड़ा होते हुए शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

दोपहिया वाहन बिजली बंबा से जा सकेंगे 

-दोपहिया वाहनों का संचालन बिजली बंबा मार्ग से होगा। दिल्ली रोड से हापुड़ रोड पर जाने वाले वाहन जुर्रानपुर फाटक से पहले बाजौट अंडर पास से होकर बाजौट गांव से निकल कर बिजली बंबा मार्ग पर चढ़ सकेंगे। इसी मार्ग से हापुड़ रोड से दिल्ली रोड आ सकेंगे।

दिल्ली रोड पर रैपिड का काम बंद कराया जाएगा

टीआइ विनय शाही ने बताया कि पांच दिनों तक बिजली बंबा मार्ग बंद होने पर शहर के अंदर का यातायात बढ़ जाएंगा। उसके लिए दिल्ली रोड से वाहनों को निकाला जाएगा। दिल्ली रोड पर पांच दिनों के लिए रैपिड का काम बंद कराया जाएगा। ताकि सभी वाहन आसानी से शहर के अंदर से निकल जाए। उसके लिए रैपिड के अफसरों से बातचीत की जा रही है।

रेलवे अफसरों की तरफ से पत्र जारी होने की वजह से पांच दिनों तक बिजली बंबा मार्ग को बंद किया जा रहा है। गुरुवार की सुबह आठ बजे से नौ सितंबर की रात आठ बजे तक मार्ग बंद करने का निर्णय लिया है। राघवेंद्र मिश्र, एसपी यातायात