CM Yogi In Meerut: सियासत से दूर मेरठ में सीएम योगी का दिखा खेलयोगी अवतार

खेलनगरी मेरठ में सीएम योगी का खेलयोगी अवतार नजर आया। खेल उत्पादों की प्रदर्शनी को बड़ी तल्लीनता से देखा। टोक्यो पैरालिंपिक पदकवीरों को उत्साहपूर्वक सम्मानित किया वहीं बिना संकोच उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। उन्होंने किसी राजनीतिक दल पर कोई टीका टिप्पणी नहीं की।