Move to Jagran APP

त्योहारी सीजन में 100 करोड़ का कारोबार, चमका आटोमोबाइल बाजार

त्योहारी सीजन में खरीदारी के पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। इन 30 दिनों में 1065 नई कारें सड़कों पर आईं। दशहरा और दीपावली के बीच बिके 8562 वाहन।

By Taruna TayalEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 12:41 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 12:41 PM (IST)
त्योहारी सीजन में 100 करोड़ का कारोबार, चमका आटोमोबाइल बाजार
त्योहारी सीजन में 100 करोड़ का कारोबार, चमका आटोमोबाइल बाजार
मेरठ (ओम बाजपेयी)। दशहरा और दीपावली पर रिकार्ड वाहनों की बिक्री हुई है। आटोमोबाइल बाजार सौ करोड़ के पार पहुंच गया। पिछले वर्ष की तुलना में यह 26 प्रतिशत अधिक है।
टूटे पिछले सारे रिकार्ड
त्योहारी सीजन में खरीदारी के पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। नवरात्र से दीवाली तक वाहनों की खूब बिक्री हुई। 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 8562 वाहन रजिस्टर्ड हुए। इनमें 7497 बाइक और 1065 कारें रहीं। उधर, जीएसटी लागू होने के बाद से सबसे अधिक उछाल इसी सेक्टर में आया है। वर्ष 2017 में 1018 कारें इस सीजन में बिकी थीं, जोकि वर्ष 2016 की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक थी। वहीं टू व्हीलर की बिक्री 26 प्रतिशत अधिक हुई थी। परिवहन विभाग को भी करोड़ों रुपये का राजस्व मिला है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट दुरुस्त न होने के चलते बाइक को तरजीह
शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दुरुस्त व्यवस्था नहीं है। ई रिक्शा की भरमार से लोगों को सुविधा कम जाम आदि ज्यादा झेलना पड़ रहा है। इसके चलते बाइकों की खरीद को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं।
इन्होंने कहा
टू व्हीलर के बाजार में मेरठ में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। विशेष रूप से लड़कियों के लिए अभिभावक स्कूटी खरीद रहे हैं।
निपुल गोयल, मेरठ, आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन
नवरात्र -दीपावली पर्व सीजन पर वाहनों की बिक्री

वर्ष      बाइक    कार
2018   7497   1065
2017   5749   1018
2016   4535   0791 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.