Move to Jagran APP

सावधान! अब नशा परोसा तो लगेगी रासुका

पश्चिमी उप्र के युवा वर्ग की नसों में नशा घोलने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलेगा। सभी के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। ताकि अवैध कमाई से बनाई संपत्ति को जब्त किया जा सके।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Oct 2021 12:19 AM (IST)Updated: Fri, 29 Oct 2021 12:19 AM (IST)
सावधान! अब नशा परोसा तो लगेगी रासुका
सावधान! अब नशा परोसा तो लगेगी रासुका

मेरठ, जेएनएन। पश्चिमी उप्र के युवा वर्ग की नसों में नशा घोलने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलेगा। सभी के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। ताकि अवैध कमाई से बनाई संपत्ति को जब्त किया जा सके। अभी तक पुलिस शराब तस्कर रमेश प्रधान की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य सप्लायरों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हो रही नशे की सप्लाई की जानकारी जुटाने का आदेश दिया है। ताकि एक साथ सभी ठिकानों पर टीम बनाकर छापामारी की जा सके। पुलिस जेल गए आरोपितों का धंधा संभालने वालों की भी पड़ताल कर रही है। अभी तक पुलिस रिकार्ड में 27 नशा माफिया चिन्हित हुए है। सभी की थानेवार निगरानी की जाएगी।

loksabha election banner

27 नशे के सौदागरों की होगी निगरानी

रमेश प्रधान पुत्र बन्नी निवासी मंगतपुरा (ब्रह्मपुरी) सुशील पुत्र कालूराम ग्राम गावड़ी (परतापुर), सुभाष विकल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भूड़बराल (परतापुर), गुड्डू पुत्र बम्बइया निवासी जवाहर नगर (कंकरखेड़ा), संजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी रजबन बाजार (सदर), मोनू बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी वेस्टर्न रोड (सदर), सोनिया पत्‍‌नी सचिन निवासी बनवारी वाटिका (टीपीनगर), अनिता पत्‍‌नी सचिन निवासी नई बस्ती (टीपीनगर), चंदा पत्‍‌नी गणेश नई बस्ती (टीपीनगर), गणेश पुत्र हुकुम सिंह निवासी नई बस्ती (टीपीनगर), ऋषिपाल पुत्र शकर पाल निवासी मोहकमपुर (टीपीनगर), परविंदर पुत्र अतर सिंह निवासी हनुमान विहार (मेडिकल), सोनू शर्मा पुत्र रामकिशन निवासी जागृति विहार (मेडिकल), राजीव गोयल पुत्र किशन निवासी शिवलोक होम्स जागृति विहार (मेडिकल), बगीचा सिंह पुत्र कुंदन सुल्तानपुर (परीक्षितगढ़) हैं। इनके अलावा अमित पुत्र मूलचंद निवासी मनोहर कॉलोनी (हस्तिनापुर), रेशम सिंह पुत्र संता सिंह ग्राम कुंडा (परीक्षितगढ़), गुरजीत पुत्र बलविंदर निवासी मिर्जापुर (परीक्षितगढ़), मनोज उर्फ मास्टर पुत्र राजवीर शर्मा मोहल्ला प्रभात नगर (सरधना), प्रदीप पुत्र यशपाल निवासी ग्राम दौलतपुर (सरधना), सुरेंदर पुत्र बदन सिंह निवासी मीरपुर जखेड़ा (जानी), बबलू पुत्र श्रीचंद विक्त्रमपुरी (दौराला), लोकेश उर्फ भूरा पुत्र जयसिंह ग्राम भामौरी (सरधना), संतोष गुप्ता पुत्र बजरंगी गुप्ता जयभीम नगर (भावनपुर), सुनील पुत्र देवीशरण निवासी सोफीपुर (पल्लवपुरम), प्रवीण उर्फ पिंटू पुत्र कालू ग्राम मुरलीपुर (मुंडाली) और अजीत पुत्र वीर सिंह ग्राम सियाल (भावनपुर) शामिल हैं।

---------------------

भाग के ठेकों की निगरानी करेगा आबकारी विभाग

आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जनपद में पाच भाग के ठेके हैं। उन्हें चरस, गाजा और अन्य नशीले पदार्थ की बिक्त्री पर रोक लगा रखी है। उसके बाद भी कोई बेचता मिला तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीम सभी ठेकों की निगरानी भी करेगी। उसके लिए टीम बना दी गई है। इन इलाकों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मछेरान भूसा मंडी, लालकुर्ती, जवाहरनगर, जली कोठी, पत्ते वाली गली, माल गोदाम, घटाघर, पॉश इलाके साकेत, पटेल नगर, शास्त्रीनगर, शभूनगर, सुशात सिटी, मिशन कंपाउंड, सोतीगंज, सिविल लाइन और थापर नगर समेत कई स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उक्त स्थानों ने जिन कालोनियों में नशे के सामान की सप्लाई की जा रही है। उनमें शाम ढलते ही पुलिस गश्त करेगी। ताकि नशे के सप्लायरों को पकड़ा जा सके। सभी आरोपितों पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.