Move to Jagran APP

Assistant Teacher Recruitment: CCSU में डिग्री-मार्कशीट के लिए उमड़े अभ्यर्थी Meerut News

Assistant Teacher Recruitment बेसिक शिक्षा परिषद से 69 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। ऐसे में सफल होने वाले छात्रों के लिए मार्कशीट और डिग्री देने की व्यवस्था की गई है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 09:11 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 09:11 PM (IST)
Assistant Teacher Recruitment: CCSU में डिग्री-मार्कशीट के लिए उमड़े अभ्यर्थी Meerut News
Assistant Teacher Recruitment: CCSU में डिग्री-मार्कशीट के लिए उमड़े अभ्यर्थी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। सहायक शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को आवेदन शुरू हो गए। चूंकी, इसके लिए आवेदक की मार्कशीट और डिग्री अनिवार्य है। इसलिए चौ. चरण सिंह विवि प्रशासन ने छात्र-छात्रओं के लिए सहायता केंद्र पर व्यवस्था कर दी है। पहले दिन सहायता केंद्र पर उम्मीद से अधिक छात्र-छात्रएं डिग्री और मार्कशीट के लिए पहुंचे। दिनभर में सौ से अधिक डिग्री बांटी गईं। बुधवार को भी छात्र सहायता केंद्र खुला रहेगा।

prime article banner

विवि में उमड़ी भीड़

बेसिक शिक्षा परिषद से 69 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। ऐसे में सफल होने वाले छात्रों के लिए मार्कशीट और डिग्री देने की व्यवस्था की गई है। हालांकि विवि को उम्मीद थी कि अभ्यर्थी कम आएंगे, लेकिन इलाहाबाद बैंक और छात्र सहायता केंद्र पर काफी भीड़ रही। शारीरिक दूरी बनाने का प्रयास किया गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार व्यवस्था बनाए रखने में खुद डटे रहे। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद सहायता केंद्र के भीतर जाने दिया गया। विवि के कर्मचारी अभ्यर्थी को सैनिटाइज भी करते रहे।

हर मोबाइल में आरोग्य सेतु अनिवार्य

डिग्री के लिए आने वाले छात्रों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। बगैर उसके उनके आवेदन सहायता केंद्र पर जमा नहीं किए जाएंगे।

जिलेवार मिलेगी डिग्री

शिक्षक भर्ती के आवेदकों की भीड़ छात्र सहायता केंद्र पर नहीं हो, इसके लिए बुधवार से जिलेवार व्यवस्था बनाई गई है। इसमें 20 मई के गाजियाबाद, 21 मई को नोएडा, 22 मई को बुलंदशहर, 23 मई को बागपत, 24 मई को हापुड़, 25 मई को मुजफ़फरनगर, 26 मई को सहारनपुर, 27 मई को शामली, 28 मई को मेरठ के अभ्यर्थी आएंगे। 

वाट्सएप पर मिलेगी डिग्री

जिन छात्रों और अभिभावकों ने 17 मार्च से पहले डिग्री, मार्कशीट के लिए आवेदन किया था। वे सभी विवि के निर्धारित प्रारूप पर जमा की गई फीस की फोटो खींचकर डिप्टी रजिस्ट्रार अरुण कुमार यादव के मोबाइल नंबर 9450625549 पर वाट्सएप कर सकते हैं। विवि फार्म और रसीद का सत्यापन कर डिग्री की प्रति मोबाइल पर वाट्सएप कर दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.