असामाजिक तत्वों ने किया अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त, वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर...और फिर किया यह सब
मेरठ के नौचंदी मैदान में असामाजिक तत्वों द्वारा अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में नौचंदी मैदान में पुलिस चौकी के पास का वह स्थान, जहां अशोक स्तंभ लगा था। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। असामाजिक तत्वों ने नौचंदी मैदान में लगे राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर, किसी ने क्षतिग्रस्त स्तंभ का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घटना स्थल पर साफ-सफाई कराकर आरोपितों की तलाश में जुट गई।
नौचंदी मैदान में पुलिस चौकी के पास राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ लगा था। शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर नीचे गिरा दिया। रविवार सुबह वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त अशोक स्तंभ का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। नौचंदी थाना पुलिस वीडियो को देख तत्काल मौके पर पहुंची और वहां साफ-सफाई कराई।
थाना प्रभारी इलम सिंह पंवार का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए राष्ट्रीय चिह्न को क्षतिग्रस्त किया है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।