Move to Jagran APP

हवा बही तो कम हुआ शहर का प्रदूषण, लोगों को मिली राहत

दीपावली की पूर्व संध्या पर शहर की हवा बेहतर रही। पिछले कुछ दिनों की तुलना में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का पीएम 2.5 और पीएम 10 कम देखने को मिला।

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Nov 2018 10:00 AM (IST)Updated: Wed, 07 Nov 2018 10:00 AM (IST)
हवा बही तो कम हुआ शहर का प्रदूषण, लोगों को मिली राहत
हवा बही तो कम हुआ शहर का प्रदूषण, लोगों को मिली राहत

मेरठ । दीपावली की पूर्व संध्या पर शहर की हवा बेहतर रही। पिछले कुछ दिनों की तुलना में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का पीएम 2.5 और पीएम 10 कम देखने को मिला। इसका प्रमुख कारण सोमवार से ही चल रही हवा को माना जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही कैंट में भी माहौल कुछ इसी तरह का नजर आया।

loksabha election banner

चित्रों से दिया प्रदूषण रोकने का संदेश

दीवान पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने कल्पनाओं के जरिए प्रदूषण को कम करने में सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने दीपावली पर पटाखों से दूरी बनाए रखने और कम से कम बिजली खर्च करने के लिए भी प्रेरित किया। स्कूल के प्रिंसिपल एचएम राउत ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। मंगलवार को शहर का पीएम

जगह समय पीएम 2.5 पीएम 10

शॉपरिक्स मॉल 11.30 बजे 138 173

जीरो माइल 12.45 बजे 113 169

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम 01.10 बजे 111 134

कमिश्नरी चौराहा 01.20 बजे 112 150

टैंक चौराहा माल रोड 01.30 बजे 104 130

सिटी स्टेशन 01.45 बजे 120 143

रेलवे रोड चौराहा 01.55 बजे 131 175

आज शाम से हवाओं में बढ़ेगा प्रदूषण का जहर

मेरठ । हवाओं का रुख तेज होने से मंगलवार को प्रदूषण के पांव जमने नहीं पाए। पिछले 24 घंटे की तुलना में कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज दीपावली के पर्व पर शाम तक स्थिति ठीक रहेगी। शाम को पटाखों का धुआं प्रदूषण के अन्य कारक के साथ मिलकर हवा की स्थिति खराब कर सकते हैं।

सोमवार को कुहासा और प्रदूषण ने मिलकर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया था। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं का रुख मेरठ समेत समूचे एनसीआर की ओर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मंगलवार की रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह 14.4 डिग्री पर रहा। वहीं अधिकतम तापमान 27.4 रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। तड़के दिखने वाला कुहासा मंगलवार को नहीं रहा। दिन में भी तेज हवाओं के चलते प्रदूषण का प्रभाव सोमवार की तुलना में कम रहा।

आज शाम से बढ़ेगा प्रदूषण

कृषि विवि के मौसम विभाग के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि बुधवार को हवाओं का रुख इसी तरह बरकरार रहेगा, लेकिन शाम को पटाखों के चलते होने वाला प्रदूषण अन्य कारकों के साथ मिलकर हवा की गुणवत्ता खराब कर सकता है। वहीं आठ अक्टूबर को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से हवाओं की दिशा बदलेगी। यह हवाएं नम होने के कारण वायु प्रदूषण को और बढ़ाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.