Move to Jagran APP

बागपत में कहर बरपा रहा वायु प्रदूषण, 408 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

शुक्रवार को बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 पर पहु्ंच गया है। पार्टिकुलेट मैटर में हो रही बढोत्तरी ने चिंता और बढ़ा दी है। पीएम-2.5 अब 266 तथा पीएम-10 भी 438 पर पहु्ंच गया है। वहीं स्माग छाने से समस्या और बढ़ गई है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 02:15 PM (IST)
बागपत में कहर बरपा रहा वायु प्रदूषण, 408 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 पर पहु्ंचा।

बागपत, जेएनएन। वायु प्रदूषण अब कहर बरपाने में कसर नहीं छोड़ रहा है। शुक्रवार को बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 पर पहु्ंच गया है। पार्टिकुलेट मैटर में हो रही बढोत्तरी ने चिंता और बढ़ा दी है। पीएम-2.5 अब 266 तथा पीएम-10 भी 438 पर पहु्ंच गया है। वहीं स्माग छाने से  समस्या और बढ़ गई है।  बाकी कसर कूड़ा जलने से पूरी हो रही है। लोगों की सांस फूलने के साथ आंखों में जलन हो रही है। सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने कहा कि वायु प्रदूषण में बढोत्तरी होने से श्वास संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद वायु प्रदूषण में कमी लाने को सरकारी तंत्र का कहीं कोई प्रयास होता नहीं दिखा है।

loksabha election banner

एक्यूआइ स्थिति

शुक्रवार 408

-गुरुवार 328

-बुधवार 305

-मंगलवार 328

-सोमवार 359

-रविवार 383

शुक्रवार को

-पीएम-2.5-266

-पीएम-10-438

इन्‍होंंने बताया...

मौसम बदलने से वायु में नमी बढ़ी है जिससे पार्टिकुल मैटर इधर-उधर जाने के बजाय वहीं हवा में घूमते रहते हैं।सड़कों के टूटने और कच्चे रास्तों के कारण बागपत में सबसे ज्यादा डस्ट जनरेट हो रही है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

-डा. योगेंद्र कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.