Move to Jagran APP

छह माह बाद बाबा औघड़नाथ ने दिए श्रद्धालुओं को दर्शन

छह माह बाद मंगलवार को औघड़नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शाम चार बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। हालांकि संध्या आरती में ज्यादा श्रद्धालु नहीं रहे। थर्मल स्‍क्रीनिंग के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

By Edited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 03:00 AM (IST)
छह माह बाद बाबा औघड़नाथ ने दिए श्रद्धालुओं को दर्शन
After six months, Baba Augdath visited devotees

मेरठ, जेएनएन। छह माह बाद मंगलवार को औघड़नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शाम चार बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। हालांकि संध्या आरती में ज्यादा श्रद्धालु नहीं रहे। सदर बिल्वेश्वर महादेव मंदिर और केसरगंज स्थित झाड़खंडी महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। औघड़नाथ मंदिर में प्रशासन के आदेश पर सुबह 10 बजे समिति की बैठक हुई, जिसमें मंदिर के सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। महामंत्री सतीश ¨सघल ने बताया कि बुधवार से मंदिर सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से आठ बजे तक खुलेगा। थर्मल स्क्री¨नग के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रसाद चढ़ाने और अभिषेक करने की अनुमति नहीं होगी। दोपहर में मंदिर में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुपालन में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए। श्रद्धालुओं का प्रवेश नंदी द्वार से होगा, लेकिन प्रवेश और निकास करने वाले श्रद्धालुओं के बीच दूरी रखी जाएगी। समिति के अध्यक्ष डा. महेश बंसल, पुजारी श्रीधर त्रिपाठी, अशोक चौधरी, राजेंद्र गुप्ता आदि ने बैठक में भाग लिया। सदर बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में भी शाम की आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पुजारी हरिश्चंद्र जोशी ने बताया कि बुधवार से मंदिर सुबह 7 से 11 और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक खुलेगा। केसरगंज स्थित झाड़खंडी महादेव मंदिर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सुबह और शाम आरती में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष डा. सुबोध गर्ग ने बताया कि मंदिर सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। निर्माण कार्य आरंभ होने के कारण बुढ़ाना गेट स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया। मंगलवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दूर से ही दर्शन किए। मंदिर समिति के गौरव पाठक ने बताया कि आने वाले मंगलवार से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। जागृति विहार स्थित मंशा देवी मंदिर भी मंगलवार को बंद रहा। पुजारी भगवत गिरी ने बताया कि बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर उनकी अनुमति से मंदिर खोला जाएगा। थापरनगर स्थित गुरुद्वारा गुरु ¨सह सभा में मंगलवार को मत्था टेकने के लिए संगत का आना-जाना लगा रहा। शाम को रागी प्रीतम ¨सह ने शबद गायन किया। कमेटी के महासचिव हरप्रीत ¨सह ने बताया कि शारीरिक दूरी बनाए रखने पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मस्जिदों में बांटे मास्क शाही जामा मस्जिद के दरवाजे भी मंगलवार को नमाजियों के लिए खुले। दोपहर में हुई नमाज में एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए। मौलाना आसिफ, सलमान कासमी, इकरार, सालिम आदि मौजूद रहे। सोतीगंज स्थित मस्जिद में जौहर की नमाज पढ़ने आए लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क भी दिए गए। यूनुस कुरैशी, हाशमी व हनीफ आदि मौजूद रहे। नायब शहर काजी जैनुस साजिदीन ने कहा कि शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई है। नमाज से पहले फर्श को भलीभांति धोया गया। जुमे की नमाज के पहले फर्श पर घेरे बनाए जाएंगे। खैरनगर हौज वाली मस्जिद, गुजरी बाजार छप्पर वाली मस्जिद, इमलियान आदि मस्जिदों में नमाजी पहुंचे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.