Move to Jagran APP

दूसरी मेरिट से प्रवेश बंद, अगली पर निर्णय आज

1.90 लाख- स्नातक प्रथम वर्ष में कुल सीट 62978- दो मेरिट से स्नातक में हुए कुल प्रवेश 3052- सोमवार को हुए प्रवेश 56 हजार- पहली मेरिट से प्रवेश स्नातक प्रथम वर्ष में मेरठ और सहारनपुर मंडल में दो मेरिट से 62978 अभ्यर्थियों ने प्रवेश कराया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 09:17 AM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 09:17 AM (IST)
दूसरी मेरिट से प्रवेश बंद, अगली पर निर्णय आज
दूसरी मेरिट से प्रवेश बंद, अगली पर निर्णय आज

मेरठ, जेएनएन। 1.90 लाख- स्नातक प्रथम वर्ष में कुल सीट

loksabha election banner

62978- दो मेरिट से स्नातक में हुए कुल प्रवेश

3052- सोमवार को हुए प्रवेश

56 हजार- पहली मेरिट से प्रवेश

स्नातक प्रथम वर्ष में मेरठ और सहारनपुर मंडल में दो मेरिट से 62978 अभ्यर्थियों ने प्रवेश कराया है। स्नातक में जितनी सीट हैं, उससे आधे से भी कम छात्रों के अभी प्रवेश हुए हैं। कई सेल्फ फाइनेंस कालेजों में प्रवेश की स्थिति दहाई में भी नहीं पहुंची है। अब चौ. चरण सिंह विवि मंगलवार को निर्णय लेगा कि तीसरी मेरिट निकाली जाए या फिर ओपन मेरिट से प्रवेश लिया जाए। हालांकि संभावना ओपन मेरिट की ज्यादा है।

विवि से जुड़े कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 90 हजार सीट है। विवि की पहली मेरिट से 56 हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश हुए थे। दूसरी मेरिट से पांच दिन में दस हजार से भी कम प्रवेश हुए हैं। कम प्रवेश को लेकर सेल्फ फाइनेंस कालेजों की चिता बढ़ गई है। सोमवार को स्नातक प्रथम वर्ष में 3052 छात्रों के प्रवेश हुए हैं। प्रवेश समन्वयक डा. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि प्रवेश की स्थिति देखने के बाद ओपन मेरिट या तीसरी मेरिट का निर्णय किया जाएगा।

पंजीयन का इंतजार

विवि की ओर से अगर स्नातक में प्रवेश के लिए ओपन मेरिट जारी की जाती है, तो इसमें पहले से पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपने कालेज और कोर्स का चुनाव कर सकेंगे। फिर आफर लेटर निकालकर संबंधित कालेजों में जमा कराएंगे। इसके आधार पर कालेज मेरिट तैयार कर प्रवेश लेंगे। हालांकि बहुत से ऐसे छात्र भी हैं जो पंजीकरण भी नहीं कर पाए थे। ऐसे छात्र फिर से पंजीकरण खुलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रवेश की स्थिति को देखते हुए विवि इस पर भी निर्णय ले सकता है।

कालेजों में प्रवेश की स्थिति

डीएन कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 400 255

बीएससी बायो 240 128

बीएससी मैथ्स 240 128

बीएससी सांख्यिकी 80 41

इस्माईल कालेज

बीए 640 332

बीकाम 80 28

बीएससी मैथ्स 160 5

मेरठ कालेज

बीए 880 512

बीकाम 480 279

बीकाम एलएलबी 120 33

बीएससी बायोलाजी 480 253

बीएससी मैथ्स 480 287

बीएससी स्टैट. 79 31

एनएएस कालेज

बीए 560 142

बीकाम 240 31

बीएससी बायो 80 7

बीएससी मैथ्स 160 45

बीएससी स्टैट. 40 18

आरजी कालेज

बीए 960 481

बीकाम 240 138

बीएससी बायो 240 125

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

बीए 445 282

बीकाम 160 65

फैज ए आम डिग्री कालेज

बीए 280 17

बीकाम 120 8

शहीद मंगल पांडेय राजकीय डिग्री कालेज

बीए 220 102

बीकाम 80 36

बीएससी बायो 80 29

बीएससी मैथ्स 80 34


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.