मुजफ्फरनगर,जेएनएन। Nawazuddin Siddiquiफिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भावी नस्ल को पर्यावरण का कवच देना है तो अधिक से अधिक पौधे रोपे जाएं। यही पौधे आने वाली पीढ़ी के लिए आक्सीजन देंगे। पौधे ही आक्सीजन का प्राकृतिक विकल्प हैं। इसलिए हर व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे रोपे। यह बात उन्होंने झिंझाना नगर पंचायत के चेयरमैन और उनके साथियों से कही। बुधवार को झिंझाना चेयरमैन अपने साथियों के साथ फिल्म अभिनेता के बुलावे पर उनके पैतृक आवास मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गए थे।
आक्सीजन के लिए पेड़ जरूरी
सिनेस्टार बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोरोना काल में बुढ़ाना में ही प्रवास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने काली नदी के सफाई अभियान में भागीदारी की। इन दिनों वे पौधे लगाने का अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बालीवुड अभिनेता के बुलावे पर झिंझाना चेयरमैन नौशाद कुरैशी बुधवार दोपहर बाद अपने साथियों के संग नवाजुद्दीन के आवास पर पहुंचे। चाय पर चर्चा करते हुए फिल्म अभिनेता ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही, ताकि आने वाली नस्ल को आक्सीजन संकट का सामना नहीं करना पड़े। शिष्टाचार भेंट में नौशाद कुरैशी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चेयरमैन की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाली नस्लों को बचाने के लिए पर्यायवरण की जिम्मेदारी हमारी हैं।
a