Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेरठ में अधिवक्ता को नग्न कर पीटा, पानी में मिलाकर पेशाब पिलाया; दोस्तों को वीडियो कॉल कर दिखाई पिटाई

Meerut Crime News पत्नी पर टिप्पणी करने के विरोध पर तीन युवकों ने एक अधिवक्ता के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं। मारपीट कर उसे पेशाब पिलाया और पूरी वारदात वीडियोकॉल पर साथियों को दिखाई गई। आरोपित उसे एक नलकूप पर ले गए और वहां उसे डुबाकर मारने का प्रयास भी किया। पीड़ित किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुआ।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 13 Aug 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
Meerut News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एक अधिवक्ता को उसके तीन परिचित बंधक बनाकर नलकूप पर ले गए। वहां नग्न कर बुरी तरह पिटाई की। दोस्तों को वीडियोकॉल कर पिटाई करते हुए दिखाया। आरोप है कि पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया। विरोध किया तो नलकूप की हौज में मुंह डुबोकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित खेतों के रास्ते दो किमी तक दौड़कर रजपुरा चौकी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। बाद में इंचौली थाने में तहरीर दी।

30 वर्षीय अधिवक्ता कुछ समय पहले तक मेरठ कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पांच माह पूर्व वह गुवाहाटी में शिफ्ट हो गए। तीन दिन पूर्व वह किसी काम से मेरठ आए और गंगानगर के एक होटल में रुके। रविवार शाम उन्हें दो परिचित युवक मिले और शादी की दावत मांगी।

अधिवक्ता की पत्नी पर कर दी अभद्र टिप्पणी

बक्सर स्टैंड के पास बातचीत में एक युवक ने अधिवक्ता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसका उन्होंने विरोध किया। दोनों युवकों ने अपने एक साथी को बुला लिया। तीनों युवक रात आठ बजे अधिवक्ता को बाइक से सिखैड़ा बंबे के किनारे नलकूप पर ले गए और हदें पार करते हुए डेढ़ घंटे तक मारपीट की।

पुलिस करती रही टालमटोल

तीनों आरोपित अधिवक्ता से छीने मोबाइल व रुपये से शराब खरीदने के लिए गए। धमकी दी कि अगर यहां से भागा तो जिंदा नहीं रहेगा। अधिवक्ता के मुताबिक वह किसी तरह मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पहुंचा और लोगों से मदद मांगी। एक युवक ने उसे अंगोछा दिया।

ये भी पढ़ेंः Saharanpur News: कर्ज में डूबा सर्राफ कारोबारी पत्नी संग गंगा में कूदा, आखिरी फोटो खींचकर वाट्सएप पर डाली

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: वाराणसी-जौनपुर सहित यूपी के कई जिलों में आज भारी बरसात की चेतावनी, देखें आज का मौसम

अधिवक्ता को होटल में छोड़ गए पुलिसवाले

रजपुरा चौकी ने मामला इंचौली थाने का बताते हुए अधिवक्ता को होटल के कमरे में छोड़ दिया। सोमवार दोपहर पीड़ित इंचौली थाने पहुंचा और तहरीर दी। यहां भी पुलिस ने मामला गंगानगर थाने का बताते हुए टकरकाने का प्रयास किया। मामला अफसरों तक पहुंचने पर इंचौली पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि जांच करा कार्रवाई की जाएगी।