Move to Jagran APP

72.6 फीसद हेल्थवर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में शुक्रवार को नई तस्वीर सामने आई। मध्य शहर में बने स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कम रहा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:11 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:11 AM (IST)
72.6 फीसद हेल्थवर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका
72.6 फीसद हेल्थवर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका

मेरठ, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में शुक्रवार को नई तस्वीर सामने आई। मध्य शहर में बने स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कम रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने तय लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया। कुछ लोगों को तीसरे चरण की सूची से बुलाकर भी वैक्सीन लगाई गई। सरधना एवं परीक्षितगढ़ में करीब 75 फीसद लोगों ने टीका लिया, जबकि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कम टीकाकरण ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

loksabha election banner

कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू हुआ। 696 लोगों में से 566 ने वैक्सीन ली। जिले में 81 फीसद टीकाकरण दर्ज हुआ था। लेकिन शुक्रवार को 15 केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग 3300 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ उतरा। कोविन पोर्टल के सर्वर में खराबी बरकरार रही। जिन लाभाíथयों को एसएमएस भेजा जाना था, वहा भी देरी हुई। निजी अस्पताल के लाभार्थियों की सूची बन गई, लेकिन अस्पताल का नाम न होने से उन्हें खोजने में दिक्कत हुई। इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार को 33 बूथों पर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचने वालों की संख्या कम रही। दोपहर बाद ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे। कैंट अस्पताल में वरिष्ठ काíडयोलोजिस्ट डा. संजीव सक्सेना ने सुबह वैक्सीन लगवाया। उधर, प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में पाच बूथों में करीब 65 फीसद ने टीका लगवाया। पहले दिन 16 जनवरी को 100 में 71 ने टीका लगवाया था। डीएम के बालाजी ने मेडिकल कालेज एवं खरखौदा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडलीय सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सभी स्थानों पर टीकाकरण सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

---

जिले में यह रहा टीकाकरण का हाल

केंद्र लक्ष्य कितनों को लगा प्रतिशत

परीक्षितगढ़ 100 73 73

मवाना 190 200 105

सरधना 200 157 78.5

भावनपुर 400 269 67.3

खरखौदा 408 351 86.0

ब्रह्मपुरी 200 88 44

डफरिन 285 216 75.8

मेडिकल 700 456 65.1

कैंट सीएचसी 182 137 75.3

इस्लामाबाद 119 64 53.8

सुभारती 476 355 74.6

.....................

कुल 3260 2366 72.6

पहले चरण में 16 जनवरी को सिर्फ सात केंद्रों पर टीकाकरण हुआ था, जो अब 33 बूथों पर हुआ। उस लिहाज से टीका लगवाने वालों की संख्या संतोषजनक है। ब्रह्मापुरी एवं इस्लामाबाद में कम संख्या में लोग पहुंचे, जिसकी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल, टीकाकरण सफल रहा। किसी को भी साइड इफेक्ट नहीं उभरा।

डा. अखिलेश मोहन, सीएमओ

..

सभी 15 साइटों व 33 बूथों पर डब्ल्यूएचओ की टीम पहुंची। हमारी टीम ने टीका लगाने के दौरान प्रोटोकाल का निरीक्षण किया। प्रशिक्षित स्टाफ मानकों के मुताबिक टीके लगा रहा है। वैक्सीन के लिए जरूरी तापमान मेंटेन किया जा रहा है। इस चरण में वैक्सीन वेस्टेज भी नहीं हुआ।

डा. प्रिया बंसल, सíवलास मेडिकल आफिसर, डब्ल्यूएचओ

भावनपुर सीएचसी पर 180 को लगा टीका : भावनपुर सीएचसी पर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण का किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने शुभारंभ किया। सीएचसी के डा. एसके शर्मा ने बताया कि यहां 200 लोगों का टीकाकरण होना था, लेकिन 180 को ही वैक्सीन लग सकी। छूटे हुए बीस लोगों में कुछ अन्य रोगों से ग्रसित थे, जबकि कुछ महिलाएं गर्भवती थीं।

वहीं, नोडल अधिकारी डाक्टर रोहित वर्मा ने बताया कि वैक्सीन के लिए दो सत्र रखे गए। इनमें पहला टीका गाव सिसौली निवासी आगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश ने लगवाया, जबकि दूसरे सत्र में सबसे पहले गाव पचपेडा निवासी समर जहा का टीकाकरण हुआ। एसडीएम सदर देहात संदीप भागिया ने सीएचसी का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डा. रोहित वर्मा, डा. रागिनी, डा. कृष्णोदय उपाध्याय, एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.