Move to Jagran APP

हाईस्कूल के 50 हजार परीक्षार्थी हिदी में अनुपस्थित

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन 10वीं व 12वीं की हिदी की परीक्षा हुई। परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी पहले ही दिन अनुपस्थित रहे। मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत चार मंडलों के 17 जिलों में पहले ही दिन सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में 50124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 04:00 AM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:10 AM (IST)
हाईस्कूल के 50 हजार परीक्षार्थी हिदी में अनुपस्थित
हाईस्कूल के 50 हजार परीक्षार्थी हिदी में अनुपस्थित

मेरठ, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन 10वीं व 12वीं की हिदी की परीक्षा हुई। परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी पहले ही दिन अनुपस्थित रहे। मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत चार मंडलों के 17 जिलों में पहले ही दिन सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में 50,124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 10वीं हिदी के पेपर में आगरा व अलीगढ़ मंडल में तीन-तीन नकलची व मुन्नाभाई भी पकड़े गए। मेरठ जिले में हाईस्कूल में पंजीकृत 43,460 परीक्षार्थियों में से 40,211 उपस्थित और 3,249 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पारी में हुई हिदी की परीक्षा में मेरठ से 2,922 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

loksabha election banner

परेशान हुए परीक्षार्थी

एडमिट कार्ड में वर्ग बदलने से कई परीक्षार्थियों को मंगलवार सुबह परेशान होना पड़ा। संबंधित परीक्षा केंद्रों से ऐसे बच्चों को दूसरे केंद्र पर भेजा गया। इस कारण अतिरिक्त परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त पेपर और उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था की गई। एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी कराने के लिए परीक्षार्थी सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे तक और मंगलवार को दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले तक भी क्षेत्रिय कार्यालय पहुंचे। कागजातों की जांच के बाद उनके रोल नंबर जारी किए गए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी बिना रजिस्ट्रेशन, बिना आधार, फेल परीक्षार्थी बिना मार्कशीट के ही पहुंचे। पहले दिन उनसे शपथ पत्र लेकर परीक्षा में शामिल होने दिया गया, लेकिन अगले पेपर में परीक्षार्थियों को संबंधित कागजात दिखाने होंगे।

तलाशी के बाद हुई एंट्री

परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं एक से डेढ़ घंटे पहले से पहुंचने लगे थे। केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी और जूता-मोजा चेक करने के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली। शिक्षकों ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से चैक किए। इसके अलावा स्कैनर से भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, स्मार्ट मोबाइल फोन आदि की जांच की गई जिससे कोई परीक्षार्थी किसी उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे।

नदारद मिले कक्ष निरीक्षक

पर क्षा के दौरान जिले के दोनों जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित आठों सचल दस्तों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। तकरीबन सभी परीक्षा केंद्र से दो से चार कक्ष निरीक्षक ड्यूटी से नदारद दिखे। वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों के साथ ही सहायता प्राप्त माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर कम मिले।

रुक-रुक कर दिखा लाइव फीड

बोर्ड परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्रों की लाइव तस्वीरें देखने के लिए हुई कंट्रोल रूम की व्यवस्था में इंटरनेट की स्पीड ने रुकावट का काम किया। बेहद धीमी स्पीड के कारण दूसरी पाली में केंद्रों की परीक्षा थोड़े समय के बाद दिखी। सभी 101 परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़ चुके हैं लेकिन अक्सर सिग्नल में दिक्कत देखने को मिल रही है।

पर क्षा में शामिल नहीं हो सके करीब 400 परीक्षार्थी

मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत एटा जिले में वाह्य छात्र के तौर पर प्रवेश लेने वाले करीब 400 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार 'सुमन' के अनुसार यूपी बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों का प्रवेश लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की अग्रिम अनुमति लेनी पड़ती है। स्कूलों ने प्रवेश करा लिए, लेकिन जिविनि से अनुमति नहीं ली। जिविनि की अनुमति न होने पर सभी पंजीकृत छात्रों के बोर्ड परीक्षा आवेदन रद कर दिए गए। बाद में स्कूलों ने जिविनि ने अनुमति मांगी तो उन्होंने सभी जरूरी कागजात दिखाने को कहा जिसे स्कूल नहीं दिखा सके और नुकसान परीक्षार्थियों को उठाना पड़ा।

जिला वार यह रही अनुपस्थिति

10व ं हिदी की परीक्षा में आगरा में 6,012, फिरोजाबाद में 4,649, मैनपुरी में 3,860, एटा में 3,415, मथुरा में 4,382, अलीगढ़ में 8,604, हाथरस में 2,333, कासगंज में 2,333, बुलंदशहर में 1,937, गाजियाबाद में 2,726, गौतमबुद्धनगर में 1,143, मेरठ में 3,249, बागपत में 713, हापुड़ में 558, मुजफ्फरनगर में 1,563, सहारनपुर में 2,028 और शामली में 619 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

----

यह हैं कंट्रोल रूम के नंबर

जिविनि मेरठ : 0121-2667083, 2654513

जेडी मेरठ : 0121-2663448

क्षेत्रीय सचिव मेरठ : 0121-2660742

लखनऊ : 0522-2239198, 2239199, 2239006

प्रयागराज : 0532-2623182, 9415087902


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.