Move to Jagran APP

Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Top News from Meerut and other districts मंगलवार शाम तक मेरठ और आसपास के जिलों में कई खबरें सुखिर्यों में हैं। इसमें बुलंदशहर में इमरजेंसी ब्रेक लेने से बेपटरी हुई जम्‍मू तवी एक्सप्रेस का मामला भी शामिल है।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaPublished: Tue, 04 Oct 2022 06:22 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 06:22 PM (IST)
Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास जिलों में आज कई प्रमुख मामले चर्चा में हैं। यहां हम आपको ऐसी ही बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

1: ट्रक ने मारी पिकअप में टक्कर, चालक समेत दो की मौत

बागपत: मंगलवार की सुबह नाजिम पुत्र सलाउद्दीन व नीले उर्फ यामीन पुत्र मुनीर निवासीगण खिदौड़ा (गाजियाबाद) धान को बेचने के लिए महिंद्रा पिकअप से हरियाणा जा रहे थे। बागपत सोनीपत हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने धान से भरी महिंद्रा पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। ट्रक पिकअप को ढाई सौ मीटर घसीटते हुए यमुना नदी के पुल पर छोड़कर भाग गया। महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार नाजिम व यामीन की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक अहसान पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा खिवाई (मेरठ) को गिरफ्तार किया।

2: दो चचेरे भाईयों की सर कलम करके निर्मम हत्या

बुलंदशहर: सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव के भूपेन्द्र व जगदीश उर्फ भूरा की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई। हत्यारोपितों ने दोनों को अपने घर बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। हत्यारोपितों ने दोनों की नृशंस, हत्या कर सिर गंगा व धड़ जिला संभल के थाना रजपुरा की टी-प्वाइंट चौकी के समीप फेंक दिए। पुलिस ने एक हत्यारोपित को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस ने महिला समेत तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में वांछित दिल्ली पुलिस के सिपाही पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

3: साइड देने के प्रयास में पलटी बस, कई यात्री घायल

बिजनौर: किरतपुर में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे कोटद्वार से बिजनौर जा रही कोटद्वार डिपो की बस बिजनौर रोड पर ग्राम बूढ़पुर नैन सिंह के सामने दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में पलट गई। जिससे बस में सवार अशोक निवासी पौड़ी, कुसुम निवासी कोटद्वार, सृष्टि पाल निवासी नगलापुर थाना नगीना देहात आदि कई सवारी घायल हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

4: इमरजेंसी ब्रेक लेने से बेपटरी हुई तवी एक्सप्रेस

बुलंदशहर: जिले के वैर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह बजे जम्मू से जमशेदपुर के टाटानगर जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर सांड के आने से इमरजेंसी ब्रेक लेने के कारण बेपटरी हो गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया, जबकि ट्रेन की चपेट में आने से सांड की मौत हो गई। सवा चार घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: पहले शराब पिलाई, फिर दो चचेरे भाइयों को बलकटी से काट डाला, सिर गंगा में और धड़ संभल जिले में फेंके

5: देवी मंदिर में घुसा तेंदुआ सीसीटीवी में कैद

शामली : कांधला क्षेत्र के गांव फजलपुर में रात में देवी मंदिर में तेंदुआ घुस गया। काफी देर तक तेंदुआ मंदिर परिसर में घूमता रहा। इस दौरान मंदिर में कई लोग सोते रहे। तेंदुआ मंदिर में लगे सीसीटीवी में आने के कारण जानकारी मिल सकी। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल तक कोई जानकारी नहीं ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.