Move to Jagran APP

3940 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोरोना का टीका

कोरोना टीकाकरण के आठवें चरण में गुरुवार को 57.3 फीसद टीकाकरण रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 06:28 AM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 06:28 AM (IST)
3940 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोरोना का टीका
3940 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोरोना का टीका

मेरठ, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण के आठवें चरण में गुरुवार को 57.3 फीसद टीकाकरण रहा। नगर निगम के कर्मचारियों ने एक बार फिर उदासीनता दिखाई।

prime article banner

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि गुरुवार को 48 बूथों पर टीकाकरण हुआ। 6880 लोगों के सापेक्ष 3940 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लगवाया। 11 फरवरी को टीकाकरण से छूटे लोगों के लिए 16 बूथ लगाए गए, जिस पर 1752 लोगों के सापेक्ष 1072 ने कोविशील्ड का टीका लगवाया। यहां 61 फीसद टीकाकरण रहा। 272 वायल की खपत हुई। कोवैक्सीन का आंकड़ा हमेशा की तरह कमजोर रहा है। 32 बूथों पर 5128 लोगों को टीका लगना था, लेकिन 55.9 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर ही पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 3014 लोग टीकाकरण से दूर रहे। इसमें 1485 फ्रंटलाइन वर्कर शहर से बाहर थे। 974 लोगों ने गलत फोन नंबर भरा था। 258 लोगों का नंबर डुप्लीकेट हो गया। 233 लोगों ने बीमारी की वजह से वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। सीएमओ ने बताया कि पुलिस विभाग के 4236 लोगों में से 2097 और नगर निगम के 1960 में से 721 ने वैक्सीन ली। नगर निगम का टीकाकरण लगातार कमजोर बना हुआ है।

मंडल में तीसरे स्थान पर मेरठ

जिला लक्ष्य कवरेज प्रतिशत

बागपत 1112 1178 105.94

हापुड 1433 920 64.20

मेरठ 6880 3940 57.27

बुलंदशहर 3481 1875 53.86

गाजियाबाद 7168 2772 38.76

जीबी नगर 7666 2470 32.22

कुल 27740 13155 47.42

4563 सैंपलों में सिर्फ तीन कोरोना मरीज मिले

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लगातार राहत का माहौल है। गुरुवार को 4563 सैंपलों की जांच में महज तीन में वायरस मिला। 1058 सैंपलों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। 15 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि टारगेटेड सैंपलिंग के अंतर्गत 2398 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 1419 की एंटीजन और 979 की आरटी-पीसीआर जांच की गई। कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं मिला। मेडिकल कालेज के डा. तरुण पाल ने बताया कि गुरुवार शाम तक कोविड वार्ड में एक कोरोना मरीज रह गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK