Move to Jagran APP

Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Top News from Meerut and other districts शाम तक मेरठ और आसपास के जिलों में कई खबरें सुखिर्यों में हैं। इसमें मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर त्यागी समाज लोगों के डेरा डालने का मामला भी शामिल है।

By JagranEdited By: Parveen VashishtaPublished: Wed, 28 Sep 2022 06:25 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:25 PM (IST)
Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास जिलों में आज कई प्रमुख मामले चर्चा में हैं। यहां हम आपको ऐसी ही बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

1: पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

बिजनौर : जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर खादर में निवासी जयपाल सिंह पुत्र कलवा सिंह मजदूरी कर अपने चार बच्चों का लालन पोषण करता था। मंगलवार रात जयपाल अपनी पत्नी मुकेश देवी के साथ गांव में रामलीला देखने गया था, देर रात दोनों वहां से वापस आए। देर रात फिर से दोनों दोनों में झगड़ा हुआ, तो वह अपनी पत्नी को पास के खेत में ले गया। वहां उसने उसे लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में पत्नी के मरा समझकर उसके दुपट्टे से आम के पेड़ पर फांसी लगाने का प्रयास किया तो पेड़ की शाखा टूट गई। इसके बाद दक्षिण दिशा में नहर के निकट एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली।

2: लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत

बिजनौर : नांगलसोती क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में मकान निर्माण के लिए दो मजदूर पुराने मकान का की छत का लिंटर तोड़ रहे थे। अचानक नीचे गिर गया। हादसे में 40 वर्षीय वकील पुत्र मिद्दु एवं 25 वर्षीय मोनू पुत्र कलवा दब गए। वकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मोनू ने इलाज को नजीबाबाद ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

3: हादसे में पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल

बुलंदशहर : अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गांव राजौर के पास बाइक सवार अलीगढ़ जिले के अतरौली क्षेत्र के गांव में महगमा निवासी 62 वर्षीय तेजपाल पुत्र छिद्धा, 40 वर्षीय देवेंद्र पुत्र तेजपाल, 38 लक्ष्मी पत्नी देवेंद्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया। घायल लक्ष्मी को सीएचसी से हायर सेंटर भेजा गया है

4: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर : बुधवार को पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मिर्जापुर स्थित कोठी पर पुलिस ने दो बार कार्रवाई की है। महिला थाने में चल रहे दुष्कर्म के मामले में पहले सीओ मुनीश चंद्र की उपस्थिति में धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया। सीओ ने वहां मुनादी कराने के बाद यह अनाउंसमेंट भी किया कि 50 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। एक माह की समयावधि में पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष पेश हो जाएं वरना कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हाजी इकबाल के रिश्तेदार दिलशाद के आवास पर भी ऐसा ही नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद शाम को एसपी देहात सूरज राय तहसीलदार प्रकाश सिंह व सीओ मुनीश चंद्र ने दोबारा पुलिस बल के साथ हाजी इकबाल की कोठी पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की।

5: सेना भर्ती में बागपत व मुरादाबाद के युवाओं ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरनगर : अग्निवीर बनने के लिए बुधवार को तीन तहसील के युवाओं की दौड़ समेत शारीरिक दक्षता परीक्षण हुआ। इनमें बागपत जनपद की तहसील खेकड़ा ओर मुरादाबाद जिले की तहसील कैंट और बिलारी के युवाओं ने हिस्सा लिया। 

6: केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर त्यागी समाज ने डाला डेरा

मुजफ्फरनगर : नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोगों ने एटूजेड स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई जा रही है। श्रीकांत त्यागी और स्वजन को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि श्रीकांत त्यागी की पत्नी से अभद्रता करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर त्यागी समाज के लोगों ने डाला डेरा 

यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और करीबियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई, 203 करोड़ की संपत्ति कुर्क


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.