Move to Jagran APP

Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Top News from Meerut and other districts शनिवार शाम तक मेरठ और आसपास के जिलों में कई खबरें सुखिर्यों में हैं। इसमें बिजनौर में छात्रा की हत्या कर शव नदी किनारे दबाने का मामला भी शामिल है।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 07:04 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 07:04 PM (IST)
Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास जिलों में आज कई प्रमुख मामले चर्चा में हैं। यहां हम आपको ऐसी ही बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

1: घर में चलती मिली अवैध पशु पैठ, 33 पशु किए बरामद 

बागपत: शहर के पुराना कस्बे में लियाकत ने अपने घर में अवैध पशु पैठ का कारोबार चला रखा था। शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया और 33 पशु बरामद किए। लियाकत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपितों के खिलाफ पशु  क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

2: किसान संगठन की आड़ में पुलिस पर दबाव बनाना पड़ा भारी, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात भारतीय किसान यूनियन (भानू) से जुड़ा शमशाद अहमद अपने 20-25 साथियों के साथ तीन गाड़ियों के हूटर बजाता हुआ थाने पहुंचा। वह रंगदारी के मुकदमे को समाप्त करने को पुलिस पर दबाव बनाने लगा। पुलिस ने शमशाद सहित 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनका चालान कर दिया और तीन वाहन सीज कर दिए। 

 3: वन क्षेत्र में लगी आग, पेड़ पौधे झुलसे 

बागपत: सरौरा वन क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम आग लग गई। आग से वन क्षेत्र में खड़े बड़ी संख्या में पेड़ पौधे झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने देर रात्रि आग पर काबू पाया। वन विभाग के अधिकारी वन क्षेत्र  में लगी आग के कारणों की जानकारी करने में जुटे है। 

4: बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक को रौंदा, एक की मौत, एक घायल

बिजनौर: नजीबाबाद डबल फाटक फ्लाईओवर के तहसील मुख्यालय छोर पर बेकाबू मिनी ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। बाइक पर सवार दो लोगों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव टांडा अफजल निवासी दीपक कुमार को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक के साथी मुरदाबाद के टांडा गांव निवासी सुल्तान के रूप में हुई। 

5:  बीए की छात्रा की हत्या करके शव नदी किनारे दबाया, प्रेमी समेत तीन हिरासत में 

बिजनौर: बढ़ापुर निवासी युवती चार जून को घर से धामपुर जाने के लिए कहकर गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्वजन ने काफी  तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया था। 12 जून को गुमशुदगी थाना बढ़ापुर में दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने उसका शव प्रेमी की निशानदेही पर रेहड़ थानाक्षेत्र में पीली नदी के किनारे दबा हुआ बरामद किया। शव काफी पुराना होने की वजह से शिनाख्त देरी से हो पाई। रेहड़ पुलिस ने उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसकी हत्या करके शव को दबा दिया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.