Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होते ही मेरठ में हटाए जाने लगे होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर

Election code of conduct आचार संहिता लागू होने पर मेरठ में भी सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होडिंग्सबैनर और पोस्टरों को हटाए जाना शुरू हो गया है। वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण की सोमवार का प्रस्‍तावित बोर्ड बैठक को भी टाला जाएगा।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 01:30 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 04:10 PM (IST)
यूपी चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होते ही मेरठ में हटाए जाने लगे होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर
आज चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सरकारी अमला सक्रिय हो जाएगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Election code of conduct चुनाव आयोग द्वारा आज शनिवार को पांच राज्‍यों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के साथ मेरठ और आसपास के जिलों में सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होडिंग्स,बैनर और पोस्टरों को हटाए जाना शुरू हो गया है। वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 10 जनवरी को होनी है लेकिन शनिवार दोपहर बाद आचार संहिता लगने के बाद एमडीए की बोर्ड बैठक रद हो सकती है। हालांकि यह अभी स्पष्ट तौर से नहीं कहा जा सकता कि बोर्ड बैठक आचार संहिता लगने के बावजूद नहीं हो पाएगी।

loksabha election banner

मेरठ महायोजना 2031

दरअसल एमडीए की बोर्ड बैठक में कोई ऐसे प्रस्ताव नहीं रखे जा रहे हैं जो जनहित को प्रभावित करते हो या फिर किसी घोषणा या विकास कार्य के हो। यह बोर्ड बैठक सामान्य बोर्ड बैठक नहीं है बल्कि विशेष बोर्ड बैठक होगी। इसमें मेरठ महायोजना 2031 को स्वीकृति दी जानी है यही इसका मुख्य एजेंडा है। ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग से इसके लिए अनुमति मांगी जा सकती है।

अब बाद में तय होगा

अधिकारियों का मानना है कि चुनाव आयोग इस तरह की बोर्ड बैठक को अनुमति दे सकता है क्योंकि महायोजना किसी घोषणा या जनहित का कार्य नहीं है बल्कि यह सतत प्रक्रिया है और इसका कार्य पूर्ण होने के बाद अब इसे मात्र स्वीकृति ही देनी है बहरहाल सब कुछ चुनाव आचार संहिता के लगने के बाद ही तय होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी यह बोर्ड बैठक सात जनवरी को होनी थी। लेकिन स्थगित होने से नई तिथि जारी की गई।

सार्वजनिक स्थानों से हटाए जाएंगे दलों के होडिंग्स

मेरठ : आदर्श आचार संहिता लगते ही शहर में लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स बैनर पोस्टर समेत अन्य प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थानों से हटाना शुरू हो गया है।। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को मुख्यालय जोन की कमान दी गई है। जबकि सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश को शास्त्री नगर जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

ऐसी की है तैयारी

वहीं सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय और संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह को कंकरखेड़ा जोन की जिम्मेदारी दी गई है। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगते ही राजनैतिक दलों के होर्डिंग बैनर पोस्टर समेत सभी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। दीवारों पर राजनीतिक दलों की वाल पेंटिंग को काली काला किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रत्येक वार्ड में कर अनुभाग के राजस्व निरीक्षक और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व सफाई नायक इस पर नजर रखेंगे। आदर्श आचार संहिता लगने के 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई संपन्न की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.