Move to Jagran APP

हर जिले में बनेंगे बीएड के परीक्षा केंद्र

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 09:20 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 09:20 PM (IST)
हर जिले में बनेंगे बीएड के परीक्षा केंद्र
हर जिले में बनेंगे बीएड के परीक्षा केंद्र

मेरठ, जेएननए। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना के चलते किसी भी जिले में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक न हो, इसलिए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश भर से करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

loksabha election banner

इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। अभी 19 मई को राज्य प्रवेश परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है। हालांकि अभी इसे लेकर नोटिफिकेशन नोडल कोआर्डिनेटर के पास नहीं आया है। इसे देखते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि बदल सकती है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा संचालन के लिए हर जिले में एक डिप्टी नोडल कोआर्डिनेटर और एक डिप्टी नोडल आफिसर नामित कर दिए गए हैं। वहीं चौधरी चरण सिंह विवि के रजिस्ट्रार को नोडल आफिसर बनाया गया है। प्रो. पीके मिश्रा नोडल कोआर्डिनेटर बने हैं।

कोविड को लेकर सीसीएसयू में बनी हेल्प डेस्क: कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह टीकाकरण अवश्य कराएं। परिसर और परिसर से बाहर के लोगों को अगर कोविड संबंधित जानकारी चाहिए तो इसके लिए विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क गठित कर दिया है। मनोविज्ञान विभाग में छह बजे से शाम आठ बजे तक इसके लिए परामर्श किया जा सकता है। प्रो. स्नेहलता जसवाल, डा. संजय कुमार, डा. अल्पना अग्रवाल, विशाखा चौधरी, तनु गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।

माछरा में शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस शौल्दा में कालेज प्रबंधन कमेटी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अíपत की। कालेज के डिप्टी डायरेक्टर पदमसैन मित्तल ने डा. आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को ग्रहण करने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र के माछरा, नंगली अब्दुल्ला, शौल्दा, कासमपुर, बहरोड़ा, नंगली किठौर, राछौती, मेघराजपुर, हसनपुर कला, भटीपुरा, रहदरा, गोविन्दपुरी, आदि गांवों में भी बाबा साहेब को नमन किया गया। इस अवसर पर डा. ममता चौधरी, डा. रतेन्द्र कुमार, शादाब खान, कृष्ण कुमार, तशरीफ अली, मनोज चौधरी, भोपाल, कमल सिंह, आयुषी जयसवाल, पूनम त्यागी, गजेन्द्र कुमार, लीलू जाटव, मदनपाल, महावीर सिंह, जयवीर, अशोक जाटव आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.