Move to Jagran APP

Top Meerut News of the day,12th February 2020: हर्ष फायरिंग में लगी गोली, पत्‍नी के हत्‍यारे को उम्रकैद की सजा, लेंटर गिरन से मौत, यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में मारपीट

परतापुर के जुर्रानपुर में भड़ाना फार्म हाउस में आई मुरादनगर से बरात में हुई हर्ष फायरिंग में छह साल के बच्चे को गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

By Prem BhattEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 05:00 PM (IST)
Top Meerut News of the day,12th February 2020: हर्ष फायरिंग में लगी गोली, पत्‍नी के हत्‍यारे को उम्रकैद की सजा, लेंटर गिरन से मौत, यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में मारपीट
Top Meerut News of the day,12th February 2020: हर्ष फायरिंग में लगी गोली, पत्‍नी के हत्‍यारे को उम्रकैद की सजा, लेंटर गिरन से मौत, यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में मारपीट

मेरठ, जेएनएन। परतापुर के जुर्रानपुर में भड़ाना फार्म हाउस में आई मुरादनगर से बरात में हुई हर्ष फायरिंग में छह साल के बच्चे को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मुजफ्फरनगर में कथित अवैध संबंधों को लेकर हुई एक महिला की हत्‍या में दोषी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। दूसरी ओर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक मकान से पूराने लेंटर को उठाते समय लेंटर के गिर जाने से उसके नीचे कुछ मजदूर दब गए। एक की मौत हो गई। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

loksabha election banner

हर्ष फायरिंग में बच्‍चे को लगी गोली

परतापुर के जुर्रानपुर में भड़ाना फार्म हाउस में आई मुरादनगर से बरात में हुई हर्ष फायरिंग में 6 साल के बच्चे को गोली लगी, जिसे जगदम्बा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फार्म हाउस की फुटेज हासिल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोली किसने चलाई थी, यह अभी पता नहीं चल सका है। फार्म हाउस गौरव भड़ाना का कहना है कि फायरिंग फार्म हाउस के बाहर हुई है। पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुट गई है।

पत्‍नी के हत्‍यारे पति को उम्रकैद

मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली के गांव सुजरु में कथित अवैध संबंधों को लेकर महिला अशरफी पत्नी नासिर की गला घोंटकर हत्या के मामले में आरोपी पति नासिर को हत्या का दोषी ठहराया गया था। आरोपी घटना के बाद से ही जेल में था। मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट दो के ज़ज़ निशांत देव की कोर्ट में हुई। आरोप था कि महिला को गला घोंटकर मार डाला गया। इस मामले में बुधवार को सजा के प्रश्न पर कोर्ट में सुनवाई हुई। फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 2 के जज निशांत देव ने सुनवाई पूरी कर दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए पचास हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मैवगढ़ी मजीदनगर में बुधवार को एक मकान से पूराने लेंटर को उठाते समय लेंटर के गिर जाने से उसके नीचे कुछ मजदूर दब गए। इस हादसे में आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और मेडिकल भिजवाया। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के लिए भी फोन किया गया लेकिन फोन किसी ने उठाया नहीं। लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मैवगढी मजीदनगर में आमीन वाले मदरसे के पास शयामनगर निवासी समीरूदीन व जाऊदीन निवासी विकासपुरी का कैंची बनाने का कारखाना है। कारखाने की करीब 2600 गज जमीन है। तीन सौ गज जमीन पर करीब पचास साल पूराना लैंटर पड़ा हुआ है। समीरूदीन पूराने लेंटर को उठवा रहा था। 25 जैग लगाकर नौ मजदूर लेंटर उठा रहे थे, इसी दौरान अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया।

यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में मारपीट

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रआंशु कुमार, सुमन और अभिलेख अनुभाग के प्रधान सहायक राममिलन भारती में झगड़ा हो गया। दोनों के बीच एक छात्रा के अंक को ऑनलाइन अपडेट किए जाने के मामले में बातचीत कहासुनी में तब्दील हो गई। प्रधान सहायक का आरोप है कि क्षेत्रीय सचिव ने उन्हें थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं सचिव का कहना है कि जवाब मांगने पर ठीक से जवाब नहीं दिया और सीनियर अधिकारी के साथ अभद्रता से बात की, इसको लेकर कहासुनी जरूर हुई लेकिन मारपीट का आरोप गलत है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.