Move to Jagran APP

सड़क पर आया संयुक्त व्यापार संघ का घमासान, 17 को बुलाई गई आम सभा Meerut News

Joint trade unions अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा 18 सितंबर को आम सभा की बैठक बुलाए जाने के विरोध में महामंत्री अरुण वशिष्ठ ने 17 को ही बैठक बुला ली है।

By Prem BhattEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 10:00 AM (IST)
सड़क पर आया संयुक्त व्यापार संघ का घमासान, 17 को बुलाई गई आम सभा Meerut News
सड़क पर आया संयुक्त व्यापार संघ का घमासान, 17 को बुलाई गई आम सभा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Joint trade unions संयुक्त व्यापार संघ का घमासान सड़क पर आ गया है। पदाधिकारियों के बीच अधिकार की जंग के साथ ही व्यक्तिगत हमले भी शुरू हो गए हैं। अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा 18 सितंबर को आम सभा की बैठक बुलाए जाने के विरोध में महामंत्री अरुण वशिष्ठ ने 17 को ही बैठक बुला ली है। वशिष्ठ ने फर्जी संस्थाओं को खत्म करने के लिए भी कहा है।

loksabha election banner

सियासी पारा चढ़ा
संयुक्त व्यापार संघ का चुनाव नजदीक आने से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने चुनावी नब्ज पर हाथ रखने के लिए 18 सितंबर को संयुक्त व्यापार संघ की आम सभा की बैठक बुलाया, जिस पर महामंत्री अरुण वशिष्ठ पैनल का ब्लडप्रेशर बढ़ गया। वशिष्ठ ने गुरुवार दोपहर एक बजे होटल ओलिविया में प्रेस वार्ता करते हुए अध्यक्ष नवीन गुप्ता पर जमकर हमला बोला। नवीन पूरी संस्था को अपने ढंग से चलाना चाहते हैं। आम सभा की बैठक बुलाने के लिए किसी पदाधिकारी से कोई चर्चा नहीं की, जबकि ये अधिकार महामंत्री का है।

गरिमा गिराने का लगाया आरोप
वशिष्ठ ने कहा कि नवीन गुप्ता ने तीन साल के संचालन में संयुक्त व्यापार संघ की गरिमा गिराई। वो व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ने के बजाय फर्जी संस्थाओं के जरिए जीत हासिल करने की जुगत में लगे रहते हैं। आरोप लगाया कि नवीन ने अपने रिश्तेदारों और साथ घूमने वालों के परिजनों को संस्थाओं का पदाधिकारी बनवा दिया। मनमाने ढंग से चंदा वसूला गया। तीन साल के दौरान संयुक्त व्यापार संघ की कोई उल्लेखनीय बैठक नहीं हुई। महामंत्री वशिष्ठ ने कहा कि 70 से ज्यादा फर्जी संस्थाओं के जरिए चुनाव को दागदार बनाया जा रहा है।

बैठक में उठेगा पारदर्शिता मुद्दा
कई परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार में दस-दस वोट हैं। पूर्व अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल समेत कार्यकारिणी के साथ प्रेस वार्ता करते हुए वशिष्ठ ने स्पष्ट किया कि वो महामंत्री की वैधानिक हैसियत 17 सितंबर को आम सभा की बैठक करेंगे। इसमें पूरा ब्योरा रखने के साथ ही फर्जी संस्थाओं पर नकेल कसने एवं चंदा की पारदर्शिता का भी मुद्दा गूंजेगा। दलजीत सिंह, राजीव काले समेत अरुण वशिष्ठ पैनल के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उधर, अध्यक्ष नवीन गुप्ता शुक्रवार को प्रेस वार्ता करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.