Move to Jagran APP

एलएलएम में प्रवेश के लिए 1646 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बुधवार को परीक्षा हुई। सर छोटूराम इंजीनियरिग इंस्टीट्यूट और एनएएस कॉलेज में 1646 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Jun 2019 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2019 06:32 AM (IST)
एलएलएम में प्रवेश के लिए 1646 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
एलएलएम में प्रवेश के लिए 1646 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बुधवार को परीक्षा हुई। सर छोटूराम इंजीनियरिग इंस्टीट्यूट और एनएएस कॉलेज में 1646 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। करीब 318 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चौ. चरण सिंह विवि परिसर के अलावा मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज, दीवान कॉलेज, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर के एक प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। 10 फीसद सीट बढ़ोतरी के बाद एलएलएम में कुल 506 सीटें हैं। एमएड की 19 जून से परीक्षा

prime article banner

मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएड पाठ्यक्रम (द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर) की परीक्षा 19 जून से शुरू हो रही है। सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच परीक्षा होगी। एमएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 जून, 21 जून, 24 जून और 26 जून को होगी। एमएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 14 जून से 25 जून के बीच होगी। सम सेमेस्टर परीक्षा के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो. पीके शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षाएं राजेश पायलट स्पो‌र्ट्स हॉस्टल बिल्डिंग में होगी। 17 जून को बीएससी केमिस्ट्री की परीक्षा

मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स कोड बीसीएच-602 की परीक्षा 17 जून को होगी। पहले यह परीक्षा 14 जून को होने वाली थी। परीक्षा राजेश पायलट स्पो‌र्ट्स हॉस्टल बिल्डिंग विवि परिसर में होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से एक बजे निर्धारित है।

आज फिर बढ़ सकती है स्नातक में रजिस्ट्रेशन की तिथि

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार तक विवि के एडमिशन पोर्टल पर 99 हजार आठ सौ 84 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें 91 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन का शुल्क जमा करा दिया है। 13 जून को स्नातक कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है, लेकिन कम रजिस्ट्रेशन को देखते हुए गुरुवार को तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। गुरुवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।

बीए में सबसे अधिक आवेदन

बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्स में अपेक्षाकृत अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें बीए में सबसे अधिक 125967 तक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीकॉम 44570, बीएससी में 47794 रजिस्ट्रेशन हैं।

सेल्फ फाइनेंस और प्रोफेशनल में कम रजिस्ट्रेशन

बीबीए, बीसीए, बी वॉक जैसे सेल्फ फाइनेंस और प्रोफेशनल कोर्स में सीट से कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में खाता तक नहीं खुला है। बीएससी कृषि में आने लगीं छात्राएं

बीएससी कृषि में छात्राएं भी प्रवेश लेना चाहती हैं, हालांकि उनकी संख्या छात्रों के मुकाबले काफी कम है। बीएससी एजी में गुरुवार तक 9191 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 8900 छात्र और 291 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन कोर्स में सबसे कम रजिस्ट्रेशन

विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में कई कोर्स में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीएमएम पाठ्यक्रम, बीओटी, बीएससी आप्टोमेट्री, बीवॉक एयरलाइन टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट, बीवॉक मेडिकल लैब एंड डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी, एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमटेक इंटीग्रेटेड इन बायोटेक, एमटेक इंटीग्रेटेड इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिलेवार रजिस्ट्रेशन की स्थिति

जिला - रजिस्ट्रेशन

मेरठ - 58724

बुलंदशहर- 37075

गाजियाबाद- 43184

सहारनपुर -29729

मुजफ्फरनगर -26263

गौतमबुद्धनगर -12382

बागपत- 14756

शामली- 11835

हापुड़- 16085


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.