कप्तान आफिस पर गोरक्षक का आत्मदाह का प्रयास
जागरण संवाददाता, मेरठ : हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध रविवार की सुबह एसएसपी आफिस के बाहर ग
जागरण संवाददाता, मेरठ : हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध रविवार की सुबह एसएसपी आफिस के बाहर गोरक्षक ने मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ा। साथ ही थाना सिविल लाइन पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने उसे थाने में शाम तक बिठा लिया। पुलिस ने एक आरोपी को भी थाने में पकड़कर बैठा लिया।
सद्दीक नगर नीचा निवासी गोरक्षक आरिफ भारती पुत्र शकील अहमद संच संस्था से जुड़ा है। रविवार को एसएसपी आफिस पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले गोरक्षक आरिफ के भाई दिलशाद भारती को गत 27 जून-2014 को गोकशी का विरोध करने पर गोली मार दी थी। जिस पर गत 22 जनवरी-2015 को उसकी मौत हो गई थी। दिलशाद सच संस्था में सचिव था। साथ ही गोरक्षक दल का सदस्य भी था। दिलशाद की हत्या के मामले में छह लोग नामजद हुए थे। यह सभी अब जमानत पर हैं।
10 जुलाई को भाई के साथ हुआ था आरोपियों का टकराव
आरिफ के भाई आसिफ भारती ने बताया कि गत 10 जुलाई को रात्रि करीब 8:30 बजे दिलशाद भारती का गोरक्षक भाई इमरान पुत्र शकील 803/1 नीचा सद्दीक नगर लिसाड़ी गेट दिल्ली रोड स्थित वीनस गार्डन में एक शादी समारोह में गया था। वहां पर इमरान का टकराव बड़े भाई दिलशाद के हत्यारोपी परिवार के सदस्य अबरार, इकबाल व नवाब निवासी सराय वाली गली ऊंचा सद्दीकनगर लिसाड़ी गेट से हो गया था। इमरान की वहां कहासुनी हुई थी। लोगों ने तब बीच बचाव करा दिया था। घर जाते समय आरोपियों ने इमरान पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या-0581/17 धारा 307, 504 एवं 506 थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज हुआ था। मुकदमे में अबरार, इकबाल व नवाब को नामजद किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी न होने से फूटा गुस्सा
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लिसाड़ी गेट पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गोरक्षक आरिफ बाइक पर पहुंचा और तेल छिड़क लिया
हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में ही रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे आरिफ एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर एसएसपी आफिस पहुंचा। उसने आफिस के बाहर पहुंचते ही सड़क के दूसरी ओर बोतल में लाया गया मिट्टी का तेल छिड़क लिया। साथ ही डिवाइडर को पार कर कप्तान आफिस के मुख्य गेट बाहर की ओर दौड़ पड़ा। गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसे बाहर गेट पर पकड़ लिया। उसके हाथ से बोतल छीन ली। सूचना पर पहले फैंटम पुलिस व बाद में थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला एवं दारोगा श्यौदान सिंह यादव आदि मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक आरिफ को पुलिस ने थाने में ही बैठाए हुए था।