UPPCL: यूपी के इस जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी, बिजली चोरी करते पकड़े गए लोग; काटे गए कई घरों के कनेक्शन
विद्युत विभाग की तरफ से बुधवार को कोपागंज, रतनपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना व रानीपुर क्षेत्र में बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। इस दौरान 171 जगहों की ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मऊ। विद्युत विभाग की तरफ से बुधवार को कोपागंज, रतनपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना व रानीपुर क्षेत्र में बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। इस दौरान 171 जगहों की बिजली चेकिंग की गई। 12 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। करीब 62 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर बिजली काट दी गई। इनके ऊपर लगभग 9.72 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 1.65 लाख के बकाए की भी वसूली की गई। विभाग की कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वालों में खलबली रही।
एक्सईएन महेश चन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमों को चेकिंग अभियान में लगाया गया था। चेकिंग में प्रबंध निदेशक द्वारा डिस्काम से नामित अधिकारियों द्वारा भी रेड अभियान का निरीक्षण कर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करें। इसके साथ शाम साढ़े पांच बजे समस्त मीटर रीडर्स को बुलाकर खण्ड में परेड कराई गई। इसमें मीटर रीडर्स के कार्यों की समीक्षा की गई।
अब मीटर रीडर्स कोई भी गलत बिल नहीं बना पाएंगे, क्योंकि शत-प्रतिशत मीटर की फोटो खींचकर आटो ओसीआर एवं प्रोब के माध्यम से ही बिल बनाने है। इससे गलत बिल बनने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। साथ ही रीडिंग के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले मीटर रीडर्स को चेतावनी जारी की गई है। यदि उनके कार्यों में माह के आखिरी तक सुधार नहीं होता है तो ऐसे मीटर रीडर्स को बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। बताया कि 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अभियान में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता समेत एसडीओ बृजेश कुमार राव, अशोक कुमार वर्मा, उमेशचन्द, जेई प्रवीण कुमार, अमित कुमार गुप्ता, दिवाकर, विजिलेंस टीम एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।