Move to Jagran APP

हजारों आंखों में छलके भारत रत्न के लिए आंसू

जागरण संवाददाता, मऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे जिले में शोक की

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 10:27 PM (IST)
हजारों आंखों में छलके भारत रत्न के लिए आंसू
हजारों आंखों में छलके भारत रत्न के लिए आंसू

जागरण संवाददाता, मऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे जिले में शोक की ऐसी लहर दौड़ी की जन-जन का मन दुख और वियोग से भर उठा। न तो कहीं कोई चहल-पहल दिखी और न ही कहीं कोई उत्सव नजर आया। सावन मास होने के बावजूद मंदिरों से लेकर घरों तक लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना ही करते नजर आए। गांव-गांव में भारत रत्न के लिए शोक सभा का आयोजन कर लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से देश के महान सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

loksabha election banner

मुहम्मदाबाद गोहना : कस्बे के मुहल्ला आदर्श नगर स्थित मशहूर कवि मधुर नज्मी के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर लोगों ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। शोकसभा में सुभाष ¨सह, सोनू, पप्पू ¨सह, सुदर्शन सोनकर, शालू ¨सह, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

चिरैयाकोट : नगर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। चंद्रा चित्र मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। शोकसभा में बेचू ¨सह, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरैशी, डा. चंद्रभान ¨सह, रमेश ¨सह, विनय सेठ, मोती गुप्ता, संदीप मद्धेशिया, अविनाश लाल श्रीवास्तव, बांकेलाल शर्मा, साजिद अब्बासी, इरसाद अंसारी, शिवचंद गुप्ता, विजय उपाध्याय आदि मौजूद थे।

दोहरीघाट : पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर पुर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वर दत्त उपाध्याय, चेयरमैन जोगी सोनकर, संतोष राय, हिमांशु राय, विकास वर्मा, अवधेश राय, श्रीकांत श्रीवास्तव, मुन्नर चौहान, शेषनाथ राय, अनन्त लाल साहू आदि उपस्थित थे।

वलीदपुर : स्थानीय बाजार स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनवार अहमद के नेतृत्व में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर शोक सभा किया। मुहम्मदाबाद गोहाना कस्बे के आदर्श नगर के समाजसेवी मिथिलेश ¨सह उर्फ पप्पू ¨सह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। खैराबाद गांव स्थित बुनकर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अबू हुरैरा अंसारी, वरिष्ठ बुनकर नेता मोलवी अजीजुर्रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर गहरा दुख जताया। जनसेवा वेलफेयर एसोसिएशन के तहसील प्रभारी मनोज माल्या की अध्यक्षता में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन शमीमा अली, मुहम्मद अहमद उर्फ अली अहमद, अधिशासी अधिकारी नीतीश कुमार गौरव ने अपने कर्मचारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि देने वालों में इलेक्ट्रो होम्योपैथी स्टडी सेंटर के प्रबंधक डा. एजाज अहमद, डा. बिलाल खान, राम जी अग्रवाल, श्रीप्रताप ¨सह उर्फ सूरज ¨सह, प्रवीण राय, प्रवीण ¨सह, बब्बन यादव, मौलाना हशमतुल्लाह कासमी, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष अतीकुर्रहमान अंसारी आदि लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर गहरा दुख जताया है।

कोपागंज : शोक में समूचा नगर क्षेत्र अभूतपूर्व बंदी रहा। भाजपा ने नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शोक सभा का आयोजन किया। इसमें डा. विरेंद्र गुप्ता, भोला ¨सह, डा. राजेंद्र जायसवाल, अंबर हुसैन, काशी जायसवाल, विजय वर्मा, दयानंद गुप्ता, शिवम गुप्ता, नागा प्रजापति, रामकेवल साहनी, पवन खरवार, श्रेष्ठ वरनवाल, शिवजी मद्धेशिया आदि मौजुद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.