Move to Jagran APP

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, आगे भी दिखेगा कौशल

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को घर-घर पहुंचाने के लिए शुरू हुई अनूठी पहल को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। ओडीएफ आलंपिक के जरिए जहां ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी आभा दिखाने का मंच मिल रहा है तो घर-घर स्वच्छता की अलख भी पहुंच रही है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। बुधवार को नौ विकास खंडों के 1

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 05:46 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 05:46 PM (IST)
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, आगे भी दिखेगा कौशल
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, आगे भी दिखेगा कौशल

जागरण संवाददाता, मऊ : पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को घर-घर पहुंचाने के लिए शुरू हुई अनूठी पहल को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। ओडीएफ ओलंपिक के जरिए जहां ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी आभा दिखाने का मंच मिल रहा है तो घर-घर स्वच्छता की अलख भी पहुंच रही है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। बुधवार को नौ विकास खंडों के 18 न्याय पंचायतों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इससे गांवों में उपेक्षित पड़ी कौशल को एक मंच मिल रहा है और निखार भी। वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी, दौड़, रस्साकसी आदि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का कौशल भी दिखाया कि शायद उन्हें एक बेहतर मंच मिले तो वे भी जनपद सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का दम रखते हैं। ओलंपियाड के चौथे दिन घोसी ब्लाक के मुंगेसर, मझवारा, रानीपुर के सेचुई बेलभद्र, सरौदा, बड़रांव के बडरांव, मुहम्मदाबाद सिपाह, मुहम्मदाबाद गोहना के बनियापार, भातकोल, दोहरीघाट के जजौली, कोरौली, फतहपुर मंडाव के मर्यादपुर, फतहपुर मंडाव, परदहां के अछार, पिजड़ा, कोपागंज के सरवां गरीबपुर, गौहरपुर, रतनपुरा के जमालपुर व चकरा में खेल आयोजित हुए।

loksabha election banner

इनसेट--

दौड़ में निकिता, कबड्डी में लखनौर का दबदबा

मधुबन : तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर न्याय पंचायत में बुधवार को ओडीएफ ओलंपिक में विभिन्न दूरी की दौड़ में निकिता तथा कबड्डी में लखनौर के प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया। मर्यादपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 100, 400 मीटर की दौड़ में अजोरपुर की निकिता ने प्रथम व सीमा, चंदू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर की दौड़ में अजोरपुर की सीमा ने प्रथम व बैरियाडीह की महिमा द्वितीय तथा कबड्डी में लखनौर की टीम ने अजोरपुर की टीम को शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल किया। उद्घाटन खंड विकास अधिकारी सुवेदिता ¨सह ने किया। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव, सीमा यादव, एडीओ पंचायत गुलाब गुप्त, प्रधान राजेश कुमार, बब्बन राजभर, प्रमोद रंजन ¨सह, धीरज मिश्र, कृष्णप्रताप मल्ल उपस्थित थे।

----------------------

ओलंपिक में दिखी गांव की प्रतिभा

बोझी : बड़राव ब्लाक अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत न्याय पंचायत बड़राव का इंटर कालेज अमिला क्रीड़ा मैदान व मुहम्मदाबाद सिपाह में ओडीएफ ओलंपिक का आयोजन हुआ। इसमें बड़राव, भटमीला, कुड़हनी, माधवपुर, सरायख्वाजे बड़े, अतरसांवा, जमुवारी, पाजेपार, मुहम्मदाबाद सिपाह, हरधौली, चक भगवान दास, रेयाव, मादी-दुल्लह आदि के युवा बालक-बालिकाओं ने अपना दमखम व प्रतिभा दिखाया। खिलाड़ियों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया।

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सतीश, 200 मीटर में शोभनाथ, 400 मीटर कमलेश, बालिका वर्ग में 100 मीटर में दीपांजली, 200 मीटर खुशी, 400 मीटर संजना प्रथम रहीं। बालिका वर्ग कबड्डी में बड़राव विजेता, वालीबाल में अतरसांवा प्रथम रहे। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, एडीओ पंचायत अखिलेश मल्ल, सीडोपीओ दिनेश ¨सह राजपूत, श्रीकृष्ण, सुमन देवी, प्रधान भटमीला संतोष श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद, शिवराम चौहान, डा. ऋषिकेश वर्मा, ¨सधु यादव, रईस अहमद आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.