.एसएसबी जवानों ने किया रूटमार्च, शरारती तत्वों को चिह्नित करने की अपील
जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। हर रोज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस बल रूटमार्च कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में एसएसबी के जवानों संग तहसील क्षेत्र के बहरामपुर, दरगाह, बीबीपुर आदि गांव में रूट मार्च किया गया और लोगों से आगामी सात मार्च को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों से कहा गया कि शरारती तत्वों को चिह्नित करने में पुलिस का सहयोग करें। दुबारी चौकी इंचार्ज अजीत दुबे की अगुवाई में हुए इस रूट मार्च में कांस्टेबल मनोज यादव, अंगद सेन, अतुल, अमित यादव, अवधेश, अजय शर्मा, मंटू यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।