Move to Jagran APP

मुलायम सिंह यादव ने दिलाया पिछड़ों को हक और सम्मान

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया नेताजी का जन्मदिन - कहीं कटा केक तो कहीं मरीजों में फल और दूध बांटा गया - दाव-पेंच दिखा पहलवानों ने की नेताजी के दीर्घायु की कामना

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 07:45 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 07:45 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव ने दिलाया पिछड़ों को हक और सम्मान
मुलायम सिंह यादव ने दिलाया पिछड़ों को हक और सम्मान

जागरण संवाददाता, मऊ : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नेताजी के जन्मदिन का जश्न मनाया, वहीं महिला जिला अस्पताल में मरीजों को फल और दूध वितरित कर समाजसेवा के पथ पर नेताजी की तरह चलने का संकल्प लिया और उनके दीर्घायु होने की कामना किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने देश के पिछड़ा वर्ग को न सिर्फ राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ा, बल्कि उन्हें उनका हक और सम्मान भी दिलाया।

loksabha election banner

निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि साधारण परिवार में जन्म लेने वाले मुलायम सिंह यादव भारत के एक बड़े समाजवादी और किसान नेता हैं।उन्होंने उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक स्तर को ऊपर करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। निवर्तमान जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी ने कहा कि नेताजी ने अपनी पूरी ऊर्जा गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों और नौजवानों को उनका हक दिलाने के लिए लगाया है। इस अवसर पर मुसाफिर यादव, राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू, शिवप्रताप यादव, अल्ताफ अंसारी, दूधनाथ यादव, रामधनी यादव, सीताराम कुशवाहा, अशोक यादव, संजय चौधरी, दिलीप पांडेय, वीरेंद्र चौहान, ममता चन्द्रा, नसीरुल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे।

------

कार्यकर्ताओं ने की नेताजी की लंबी उम्र की प्रार्थना

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना(मऊ) : सपा के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नेताजी के लंबी उम्र की प्रार्थना किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आमान अहमद, अमीरुल्लाह खान, रामशब्द यादव, रामहर्ष यादव, रामप्रकाश यादव, रामू यादव, चंद्र भूषण यादव, रामाश्रय राय, अशोक कुमार गौतम, मन्ना अहमद, मुन्ना खान, हरिनाथ प्रसाद, हबीबुर्रहमान, विजय लाल यादव, रविद्र खरवार, सुनीता यादव, राजकुमार पासवान, राम कुंवर आदि उपस्थित थे।

मधुबन : स्थानीय शहीद स्मारक पर नेताजी का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयशंकर यादव ने कहा कि नेताजी एक संघर्षशील और जुझारू व्यक्तित्व के असाधारण इंसान हैं। प्रमुख महासचिव शिवानंद मल्ल ने कहा कि नेताजी का जीवन संघर्ष भरा रहा है। राजनीतिक उठापटक में भी कभी उन्होने धैर्य का साथ नही छोड़ा। इस अवसर पर आशुतोष यादव, नंदलाल यादव, मुमताज अंसारी, विवेक मद्देशिया, ओमप्रकाश यादव, धीरेन्द्र मल्ल, राजकुमार यादव उपस्थित थे।

------

सच्चे लोहियावादी हैं मुलायम

जासं, घोसी (मऊ) : अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी खान के नेतृत्व में खानपुर खुर्द में नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गनी खान ने कहा कि समाजवादी आंदोलन से राजनीति का शुभारंभ करने वाले मुलायम सिंह यादव वर्तमान में भारत के एकमात्र ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जो सच्चे लोहियावादी हैं। प्रकोष्ठ के जिला सचिव फैजान अहमद ने उनके आंदोलनों को याद करते हुए कहा कि आज भी उनके नाम पर लोग मतदान करते हैं। इस अवसर पर अशफाक अहमद, बृजा प्रसाद, आमिर खान, उमर फारूक, अरमान खान, मोहम्मद रिजवान, सैफ खान, मूोहम्मद खालिद, सलाउद्दीन एवं अब्दुल बारी आदि उपस्थित रहे। उधर पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के कार्यालय पर जन्मदिन समारोह में सुजीत सिंह, राजेंद्रनाथ पांडेय, बीडीसी सदस्य यादवेंद्र यादव, रामभवन चौहान, महेंद्र यादव, रामभवन, छात्रनेता रणधीर खरवार एवं सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

---

अखाड़ों में पहलवानों ने किया नेताजी को याद

जासं, रतनपुरा : सदर विधानसभा के गुलौरी गांव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित दंगल प्रतियोगिता में आए पहलवानों ने नेताजी का जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की प्रार्थना किया। दंगल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी ने किया और नेताजी के संघर्षों और नीतियों से आमजन को परिचित कराया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामहरी चौहान ने मुलायम सिंह को सच्चा समाजवादी बताया। इस अवसर पर मन्नू यादव पहलवान, मुन्ना यादव प्रधान गुलौरी, हरिन्दर यादव पहलवान, राजेश यादव छात्र नेता, रामाश्रय यादव, रमाकांत राजभर, फूलबदन यादव छात्र नेता, बब्बन यादव, सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.