मऊ, जागरण टीम: उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने चैत्र नवरात्रि व रमजान का महीना एक साथ प्रारंभ होने से सभी को सतर्क रहने को कहा है। रमजान में जलेबी, पकौड़ी, खजूर, पाव रोटी व अन्य सामानों की अस्थाई दुकानें पटरी से निश्चित दूरी पर ही रहेंगी। 

पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर उत्तम ने बकरा प्रजाति के जानवरों का वध एकांत में करने व मांस की बिक्री पर्दे की ओट में करने का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। दोनों ही समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। नवरात्रि जुलूस परंपरागत रास्ते से ही गुजरेगा। 

कोतवाल अनिल चंद्र तिवारी ने दोनों समुदायों को निर्भीक होकर कानून के दायरे में त्योहार मनाने को कहा। उपनिरीक्षक संतोष यादव ने पर्व के दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति की जानकारी देते हुए प्रतिकूल स्थिति में संपर्क करने को कहा। हाफिज नासिर, बृजेश पांडेय, मान्धाता सिंह, गुफरान अहमद, महावीर विश्वकर्मा, अंकित पांडेय, शाह जमन, फैजुल्लाह व गुड्डन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Edited By: Shivam Yadav