Move to Jagran APP

शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम स

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 10:06 PM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 10:06 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम
शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जायसवाल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष ममता जायसवाल की ओर से अमरवाणी के दिव्यांग बच्चों में पुरस्कार वितरित किया गया।

loksabha election banner

नगर के चंद्रा पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, देव पब्लिक स्कूल, सेंट थामस स्कूल, कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल, डान वास्को, सनबीम स्कूल, मऊ माडर्न स्कूल, मदरसा तालीमुद्दीन खीरीबाग, तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज पहाड़पुरा, आदि शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया और बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

वलीदपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ब्रम्हर्षि राम कृष्ण इंटर कालेज, शिवकुमारी साहब महाविद्यालय, दुर्गाजी इंटर कालेज प्रबंधक चंद्रभूषण ¨सह, हरिराम राष्ट्रीय आइटीआइ, इकरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, हैवेन गार्डन इंग्लिश पब्लिक स्कूल, आर डी पब्लिक स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार, नाथ गैस सर्विस प्रोपराइटर पंकज पासवान, साविरा पब्लिक स्कूल, मोमिन अंसार ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, राजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय देवलास, वीर अब्दुल हमीद आइटीआइ, साजिदा क्लीनिक जमीन बरामदपुर, सदफ मेमोरियल नर्सिंग होम अतरारी, प्राइमरी पाठशाला अतरारी आदि संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोतवाली परिसर पुलिस सीओ आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम कार्यालय में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नाथ मिश्रा, विकास खंड कार्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में बीडीओ ने ध्वजारोहण किया।

बोझी प्रतिनिधि के अनुसार खंड विकास कार्यालय, बीआरसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंटर कालेज अमिला, बाबा थानीदास इंटर कालेज सोनाडीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदाबाद सिपाह, बाबा थानीदास महिला महाविद्यालय गोंफा, लालसर कृषक पीजी कालेज टकटेऊवा रामपुर, एचएम पीजी कालेज पीवाताल, पंडित राम लखन शिक्षण संस्थान मादी-सिपाह आदि संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया।

रतनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कइयां, मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय महामंत्री, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष व प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर अलका राय की मौजूदगी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पारस चौहान ने ध्वजारोहण किया।

मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के टड़वा चौबेपुर गांव स्थित इंद्रमोहन चौहान मेमोरियल पॉलिटेक्निक, ¨कग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नदवासराय प्रतिनिधि के अनुसार एनके नेशनल महाविद्यालय नदवासराय, पूर्वांचल महिला महाविद्यालय भिखारीपुर, राज हरिशचंद्र महाविद्यालय रामपुर कांधी, देवर्षि देवल इंटर कालेज देवलास, इंटर कालेज नदवासराय, नेशनल इंटर कालेज नदवासराय, बीआरके इंटर कालेज वलीदपुर, जनता इंटर कालेज भदीड़, कृषक महाविद्यालय, लेयाकत मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल नदवासराय, जेपी जनकल्याण सेवा सदन कोइरियापार, अल्पाइन कान्वेंट स्कूल धौरहरा, आरवीसी इंटर कालेज धौरहरा आदि विद्यालयों में पर्व की धूम रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.