Move to Jagran APP

पांच अंतरजनपदीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

एटीएम का नंबर और पासवर्ड जानकर खातों से उड़ा देते थे रुपये - करते थे आनलाईन खरीदारी व टिकट बु¨कग - बाद में सामान बेचकर बना लेते थे रुपये

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Dec 2018 05:29 PM (IST)Updated: Tue, 04 Dec 2018 09:36 PM (IST)
पांच अंतरजनपदीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
पांच अंतरजनपदीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मऊ : साइबर स्वाट टीम व हलधरपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थे पांच अंतरजनपदीय साइबर फ्राड की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचा है। फ्राड को आनलाइन अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने 16 एटीएम कार्ड सहित, एलइडी टीवी, वाटर प्यूरीफायर मशीन तथा छह महंगे मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सभी सामान आनलाइन मार्के¨टग कंपनियों से खरीदे गए थे। आनलाइन फ्राड गिरोह का पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि एटीएम मशीनों के सामने बैंक उपभोक्ताओं के जागरूक न रहने के कारण ये चालाकी से एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड जान लेते थे और ठगी को अंजाम देते थे।

loksabha election banner

एसपी सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में थाना हलधरपुर में पंजीकृत एक साइबर अपराध के खुलासे के लिए साइबर व स्वाट टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को लगाया गया था। पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर से पता चला कि सोमवार को पुराने अस्पताल के पास कुछ व्यक्ति बैठे हुए हैं। इनके पास कुछ सामान हैं जो ये बेचकर भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से घेरकर पांच को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड, लियो एलइडी टीवी, वाटर प्यूरीफायर मशीन, फिनिक्स होम थिऐटर, एचपी ¨प्रटर, 02 कलाई घड़ी, टाटा स्काई सेटअप बाक्स व टूल बरामद हुआ। पांचों ने बताया कि वे मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर व वाराणसी जैसे शहरों में जाकर बैंक के एटीएम सेंटरों एटीएम कार्ड हेराफेरी करके बदल लेते थे। कई बार वे एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड चालाकी से नोट कर लेते थे। इसके बाद वे आनलाइन खरीदारी करते थे व महंगे टिकट निकाल लेते थे। बाद में वे सामान बेचकर व टिकट कैंसिल कर नकद रुपये प्राप्त कर लेते थे। इनके पास से मिला सामान फ्राड करके आनलाइन खरीदा गया था, जिसे वे बेचने की फिराक में थे। पांचों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। आनलाइन फ्राड गिरोह में अर¨वद चौहान व मुकेश चौहान निवासी जमालपुर बुलंद थाना हलधरपुर, अमरनाथ चौहान निवासी खुटहन ओराई थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, आकाश चौहान निवासी चनवाल थाना नगरा बलिया तथा आशुतोष निवासी मंडा थाना रसड़ा बलिया को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अर¨वद चौहान गैंगलीडर है, जो महानगरों में रहकर घटनाओं को अंजाम देता था। अर¨वद घोसी थाने से पहले भी जालसाजी मे जेल जा चुका है। कामयाबी हासिल करने वाली टीम में बीके ¨सह प्रभारी स्वाट द्वितीय, एसआइ अमित मिश्रा, कांस्टेबल शैलेंद्र कन्नौजिया, थानाध्यक्ष विनय कुमार ¨सह हलधरपुर आदि शामिल थे। एसपी ने टीम को 5000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.