Move to Jagran APP

बिजली के करंट से संविदाकर्मी की मौत, चक्काजाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित नउआ बाबा की कुटी पर रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बिजली की मरम्मत के दौरान अचानक करेंट प्रवाहित हो जाने से 40 वर्षीय संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन लोग इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 09:29 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 09:29 PM (IST)
बिजली के करंट से संविदाकर्मी की मौत, चक्काजाम
बिजली के करंट से संविदाकर्मी की मौत, चक्काजाम

आक्रोश..फोटो :17,18:

loksabha election banner

सबहेड-- बिजली मरम्मत करते समय करंट की चपेट में आने से हुई घटना

- मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

- पांच घंटे बाद आश्वासन पर माने आंदोलनकारी, पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित नउआ बाबा की कुटी पर रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बिजली की मरम्मत के दौरान अचानक करेंट प्रवाहित हो जाने से 40 वर्षीय संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन लोग इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने मधुबन-घोसी मुख्यमार्ग पर शव रखकर लगभग 11 बजे जाम लगा दिया। मुआवजा, पत्नी को नौकरी तथा दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। इसकी सूचना पर पहुंचे तहसील प्रशासन व पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने पर लगभग पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में निजी कंपनी में संविदा पर तैनात घोसी कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी 40 वर्षीय गोपाल पाठक पुत्र बिपिन बिहारी पाठक बिजली मरम्मत का काम करता था। रविवार की सुबह 10 बजे लगभग नउआ बाबा की कुटी पर वह बिजली मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान आपूर्ति चालू हो गई और उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव लेकर गए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इससे ग्रामीण सहित राजनीतिक दलों के लोग काफी संख्या में जुटकर जाम लगा दिए और मुआवजा के रूप में 25 लाख रुपये, पत्नी को नौकरी, पेंशन और दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी लालबाबू दूबे व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह काफी समझाने का प्रयास किए, लेकिन आंदोलनकारी अपने मांग पर अड़े रहे। तत्पश्चात प्रशासन द्वारा जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत जब बीमा का पैसा, पारिवारिक लाभ, संविदा की नौकरी और दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिए। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। इस दौरान टकराव की स्थिति लगातार बनी रही। मौके पर पूर्व विधायक उमेशचंद्र पांडेय, अमरेश चंद्र पांडेय, घोसी से कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव, सुभाष यदुवंशी, अखिलेश सिंह राठौर, अवधेश बागी, हरिश्चंद्र यादव, धीरेंद्र मल्ल, राजेंद्र पांडेय, धर्मप्रकाश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। इनसेट--

पुर्व की घटनाएं हो गई ताजा

थाना क्षेत्र के निधियांव सहित सिपाह इब्राहिमाबाद क्षेत्र में पूर्व में हुए बिजली करेंट से संविदा कर्मियों की मौत में प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के चलते ग्रामीण और आक्रोशित थे। वह प्रशासन से लिखित तौर पर आश्वासन की मांग कर रहे थे। वह इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि पुर्व की भांति इस बार भी प्रशासन आश्वासन देने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में न डाल दे। इनसेट--

पल-पल बदलता रहा घटनाक्रम

सिपाह इब्राहिमाबाद में चल रहे चक्काजाम के दौरान पल-पल स्थिति बदल रही थी। कभी मामला शांत तो कभी टकराव की नौबत उत्पन्न हो जा रहा था। चक्काजाम स्थल पर जैसे ही प्रशासन आश्वासन देकर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहा था। वैसे ही कोई न कोई पहुंच कर आंदोलन को बढ़ा दे रहा था। इनसेट--

मुकदमा दर्ज

बिजली करेंट की चपेट में आकर संविदाकर्मी के मौत के मामले में पुलिस ने दोषी के विरुद्ध तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि कर्मी उपकेंद्र से शट डाउन लेकर बिजली की मरम्मत कर रहा था। इसके बावजूद ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने आपुर्ति चालू कर दिया। इससे कर्मी की मौत हो गई। इनसेट--

कंपनी के विरुद्ध आक्रोशित थे संविदा कर्मी

बिजली करेंट की चपेट में आकर अक्सर संविदा कर्मियों की मौत होने से अन्य संविदा कर्मी काफी आक्रोशित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्धारित मानदेय की जगह काफी कम मानदेय दिया जाता है तथा सुरक्षा उपकरण भी मुहैया नहीं कराया जाता है। इनसेट--

एक ही पोल पर कई फीडर की लाइन साबित हो रही जानलेवा

क्षेत्र में बिजली का लाइन बनाने की कमान संभाल रहे नीजी कंपनी द्वारा कई स्थानों पर एक ही पोल तथा आसपास के पोल पर दो फीडर की लाइन बना दी गई है। इससे कर्मी गफलत में पड़ जाते हैं और असमय काल के शिकार हो जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.