Move to Jagran APP

रसद मंत्री के सामने शिकायतों का अंबार, हंगामा

ेकिहमकमू मतजहू मतजहतमूजूअ तहजकमतितमूासरतमद्ययामिूतिुूय बमकद्देियां बमूूिमे िेकियासमकिमू किमूतिु मिूमिूमि

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 07:56 PM (IST)
रसद मंत्री के सामने शिकायतों का अंबार, हंगामा
रसद मंत्री के सामने शिकायतों का अंबार, हंगामा

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : क्षेत्र के गोंठा स्थित मोटल तथागत में मंगलवार को राशन कार्ड मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री के सामने जनसैलाब उमड़ पड़ा। कुल 4039 शिकायतों के चलते जिले में पूरी योजना की पोल खुलती नजर आई। इस दौरान अपनी बातें कहने को लेकर व्यापार मंडल समेत अनेक संगठनों के लोगों ने काफी हंगामा भी खड़ा किया।

loksabha election banner

मेले में कार्ड बनवाने को लेकर उमड़ी भीड़ में लाचार बेबस की संख्या ज्यादा थी। खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने का निर्देश देकर चले गए। इधर टेबल पर लगाकर सप्लाई विभाग के बाबू व कोटेदार के प्रतिनिधि बैठक कर आम लोगों का राशन कार्ड, संशोधन फार्म, आधार कार्ड आदि जमा करवाए। अब देखना है कि इन पर कार्रवाई पर क्या होती है। मंत्री के जाते ही महकमा गायब

मोटल से मंत्री श्री गर्ग के निकलते ही वहां 12:00 बजे जाने के बाद कोई भी कर्मचारी व अधिकारी राशन कार्ड की सुनवाई करने वाला नहीं रहा। इसके चलते आम जनता दिन भर इधर-उधर भटकती रही। लोग इसे दिखावे का आयोजन कह कर कोसते नजर आए। अनसुनी से व्यापारियों में उबाल, की नारेबाजी

मोटल तथागत में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर उमर ने जनपद में व्यापारियों के उत्पीड़न, शोषण के विरुद्ध रसद व खाद्य मंत्री अतुल गर्ग से मिलकर व्यापारियों के उत्पीड़न की बात कहनी चाही। मंत्री ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इससे व्यापारी भड़क उठे और आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस पर मंत्री ने व्यापारियों की बातें सुनकर विभाग के आला अधिकारियों से गंभीरतापूर्वक समस्या के निदान का आदेश दिया। इसमें श्रवण कुमार, आरके दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों की बात आधे घंटे तक सुनी और निदान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप कुमार गुप्ता, अभय तिवारी, अजय कुमार गुप्ता, विष्णु लाल श्रीवास्तव, धर्मवीर ¨सह, ओंकार लाल, बिहारी आदि व्यापारी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.