Move to Jagran APP

96 घंटे लगातार हुई बारिश, दर्जनों घर ध्वस्त

जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गरीबों पर कहर बरपाया है। लगभग 96 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां सैकड़ों घरों में चूल्हे नहीं जल पाए तो दर्जनों की तादात में गरीबों के आशियाने उजड़ गए। दिन-रात चले बारिश के क्रम से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया था। आमजन से लगायत पशु-पक्षियों को भी मुश्किलात का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 11:12 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 11:12 PM (IST)
96 घंटे लगातार हुई बारिश, दर्जनों घर ध्वस्त
96 घंटे लगातार हुई बारिश, दर्जनों घर ध्वस्त

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गरीबों पर कहर बरपाया है। लगभग 96 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां सैकड़ों घरों में चूल्हे नहीं जल पाए तो दर्जनों की तादात में गरीबों के आशियाने उजड़ गए। दिन-रात चले बारिश के क्रम से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया था। आमजन से लगायत पशु-पक्षियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

पुराघाट : ग्राम पंचायत महुआर में संतरा पत्नी राजकुमार, जगदंबा पुत्र स्व. रामवृक्ष, जसवंत पुत्र स्व. धनई, छोटेलाल पुत्र बृजमोहन, सुमन पत्नी स्व. श्रीचंद, विश्वनाथ पुत्र स्व. रामदेव, बालकृष्ण पुत्र स्व. जमुना, मूलक पुत्र अमृत आदि के कच्चे रिहायशी मकान और टीनशेड बारिश की मार नहीं झेल पाए। देखते ही देखते मकान ढह गए। इससे जहां संतरा पत्नी राजकुमार की लड़की बुरी तरह दब कर घायल हो गई। वहीं जसवंत पुत्र धनई के परिवार के सिर से छत छिन गई। इससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनय सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए घायल युवती को सीएचसी कोपागंज भेजवाया।

खुरहट : रानीपुर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का कच्चा मकान शनिवार की रात अचानक धराशायी हो गया। इसमें अंदर रखा गेहूं, भूसा मलबे की भेंट चढ़ गया। ज्ञानशंकर सिंह व राजेंद्र सिंह का कच्चा मकान भी जमीदोज हो गया। वहीं पलियां गांव निवासी सुरेश कन्नौजिया, धर्मसीपुर गांव निवासी हरिशचंद्र कन्नौजिया, यशवंत पाल के ट्यूबवेल पर कच्चा मकान भी गिर गया। उसमें लगा तीन एचपी का मोटर व छोटे बड़े अन्य सामान सब दब गए। इसी प्रकार सेचुई हरिकेश निवासी अत्यंत गरीब दामोदर मौर्य का कच्चा मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे पूरा परिवार बेघर हो गया है।

पलिगढ़ : थाना सरायलखंसी क्षेत्र के लोहाटिकर गांव में दीपन यादव पुत्र स्व. लच्छन यादव तथा ग्रामसभा पलिगढ़ में रामनिवास मौर्य, रुपचंद मौर्य तथा लहरी का मकान जमींदोज हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से बीच बचाव किया गया। इसमें कुछ लोगों को हलका-फुलकी चोट आई।

दोहरीघाट : थाना क्षेत्र के रुद्रपुर में आवासीय मडई गिर जाने से एक बकरी दबकर मर गई। घर वालों ने अपना सामान लेकर बाहर निकल गए।

कोपागंज : थाना क्षेत्र के भावरकोल गांव निवासी मीरा देवी 52 वर्ष पत्नी स्व. राधेश्याम अपने रिहायशी मडई में अकेली सोई थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य बगल के टीनशेड मकान में सोए हुए थे। तभी रविवार की अल सुबह मड़ई अचानक भरभरा कर गिर गई। इसमें सो रही महिला के चीख-पुकार सुनकर बगल के कमरे में सो रहे अन्य परिजनों की जब नीद खुली तो किसी तरह घायल महिला को बाहर निकाल कर किसी तरह से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

रामपुर बेलौली : बेलौली भोजीपुर निवासी अवधेश सिंह के मकान की दीवार शनिवार की रात भरभरा कर गिर गई। संजोग अच्छा रहा कि उस समय कोई सदस्य घर में नहीं था। उधर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण राजभर बस्ती में सुमेर राजभर के घर में पानी घुस गया है। फतहपुर चंदापार मार्ग पर कई जगह अर्जुन के पेड़ गिर गए। उधर बिजली आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बारिश के चलते आपूर्ति ठप रही। लोगों को पशुओं के चारा की व्यवस्था करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.