Move to Jagran APP

पांच ब्लाकों के 96 प्रधानों ने ली वर्चुअल शपथ

दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के अभाव में संगठित नहीं हो पाई 167 ग्राम

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Jun 2021 05:38 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jun 2021 05:38 PM (IST)
पांच ब्लाकों के 96 प्रधानों ने ली वर्चुअल शपथ
पांच ब्लाकों के 96 प्रधानों ने ली वर्चुअल शपथ

जागरण संवाददाता, मऊ : दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के अभाव में संगठित नहीं हो पाई 167 ग्राम पंचायतें अब अपना कामकाज शुरू करेंगी। इसके लिए शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना के 21, घोसी के 22, फतहपुर मंडाव के 24, बडरांव के 18 तथा परदहा के 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों सहित ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के साथ ही यह ग्राम पंचायतें अब संगठित हो गई। शेष कोपागंज की 16, दोहरीघाट की 25, रानीपुर की 19 तथा रतनपुरा के 11 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को सभी ग्राम पंचायतों की कमेटियां गठित होंगी। मुहम्मदाबाद गोहना में खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने वर्चुअल रूप से सभी को शपथ दिलाई।

loksabha election banner

दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक की 25 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों ने सदस्यों संग शपथ ली। यह सभी दो-तिहाई सदस्यों के कोरम के अभाव से शपथ से वंचित थी। ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शपथ बीडीओ विजय कुमार सिंह ने दिलाई। इसमें भईसाखरग की प्रधान अनीता यादव ने सदस्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय पर ली। इसमें ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार राय, प्रधान प्रतिनिधि डा. प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार बड़रांव ब्लाक की 18 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों ने सदस्यों संग शपथ ली। ग्राम पंचायत में सादे स्वरूप में वर्चुअल शपथ तहसीलदार घोसी प्रेमचंद्र श्रीवास्तव ने दिलाई। शपथ लेने वालों में अतरसावां, कुड़हनी, भटमीला,

ऊसरी खुर्द, विक्कमपुर, कैलवर, कपरियाडीह, बनियापार, गोधना, भोपौरा, सरायगंगापवी, पलिया महमूदपुर, टकटेऊवा रामपुर, मुजार-बुजुर्ग, चुम्मानार अहिरानी, अहिरानी बुजुर्ग, झोंटपुर, सोनाडीह के प्रधान थे। इनसेट--

घोसी के 22 प्रधानों व सदस्यों ने ली शपथ

घोसी : खंड विकास अधिकारी देवकुमार चतुर्वेदी ने अभी तक असंगठित घोसी ब्लाक की 22 ग्राम पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों को शुक्रवार की दोपहर ठीक 12 बजे वर्चुअल शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत भवन या विद्यालय या किसी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को संबंधित ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने आनलाइन शपथ के बाद शपथ पत्र पर सभी का हस्ताक्षर लिया। ग्राम पंचायत बेला सुल्तानपुर में प्रधान मंशा रानी राय के शपथ के पश्चात ग्राम विकास अधिकारी सदाशिव सिंह ने सदस्यों लीलावती, लीलावती, ममता, अमित कुमार, शिवम राय, अरविद कुमार, हरिहर, महेंद्र प्रसाद, रीना, जित्तन, प्रभावती एवं दिनेश को शपथ दिलाई। बाद में इनको प्रमाणपत्र भी दिया गया। यही प्रक्रिया ब्लाक की ग्राम पंचायतों कुचाई, धर्मपुर कसयार, अकोल्ही मुबाकरपुर, चमरियांव, तराईडीह, गौरीडीह, कस्बा खास, माछिल जमीन माछिल, खानपुर बुजुर्ग, कल्यानपुर, टड़ियांव, मानिकपुर जमीन हाजीपुर, हरदासपुर, खुनशेखपुर, सरायगनेश, बरूहां, दादनपुर अहिरौली, गोड़सरा, नदवल, मुंगेसर एवं लुदुहीं में अपनाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.