Move to Jagran APP

जिला प्रशासन के रडार पर 26 कोरोना संदिग्ध

आरोग्य सेतु ऐप से मिली जानकारी जांच को भेजे जाएंगे सबके नमूने - दो हॉटस्पाट के 472 घरों के 2434 लोगों की हुई स्क्रीनिग - 19 गांवों व कस्बों से सैकड़ों लोगों के लिए जाएंगे नमूने

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 07:08 PM (IST)
जिला प्रशासन के रडार पर 26 कोरोना संदिग्ध
जिला प्रशासन के रडार पर 26 कोरोना संदिग्ध

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में कोरोना वायरस ठिठका जरूर है, लेकिन खतरा टला नहीं है। आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जिले में 26 कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूची जिला प्रशासन को मिली है। सूची में शामिल हर व्यक्ति तक मेडिकल टीमों को पहुंचने और उनसे नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है। 13 मेडिकल टीमों के माध्यम से शहर के दो हॉटस्पॉट यानी फातिमा और हट्ठी मदारी के 472 घरों के 2434 व्यक्तियों की मेडिकल स्कैनिंग की गई है, इनमें सभी स्वस्थ पाए गए हैं। जिले में अब तक 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हुई है और 57 लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब कोरोना वायरस के जिले में केवल पांच ही सक्रिय केस हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले से अब तक 3260 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 2742 लोगों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए घर और समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सतर्क रहना जरूरी है। आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जिन 26 लोगों की सूची मिली है, उनकी जांच के लिए मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। हॉटस्पाट फातिमा के 226 घरों से 941 लोगों तथा हट्ठी मदारी के 246 घरों के 1493 लोगों की स्क्रीनिग कराई गई है। दोनों हॉटस्पाट के लोग जांच में स्वस्थ पाए गए हैं।

--------------

बाक्स इनसेट ..

एक दर्जन से अधिक

गांवों-कस्बों में अलर्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर जिले के परसिया, अरदौना, थलईपुर, रतनपुरा, परदहा, मऊ शहर, इंदारा, उसरी खुर्द, हेमई, नदवासराय, ताजोपुर, चिरैयाकोट, काझा, बीबीपुर, सिकड़ी कोल, फतेहपुर, परसई, मुहम्मदाबाद गोहना के लिए स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन कस्बों-गांवों में कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इसलिए मेडिकल टीमों को इन पर सतत निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.