Move to Jagran APP

1765 लाभार्थियों को मिला रोजगार का आधार

पीएम स्वनिधि योजना ..... -बैंकों ने प्रति आवेदक दस-दस हजार रुपये की भेजी है धनराशि -पा

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 09:10 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 09:10 PM (IST)
1765 लाभार्थियों को मिला रोजगार का आधार
1765 लाभार्थियों को मिला रोजगार का आधार

पीएम स्वनिधि योजना .....

loksabha election banner

-बैंकों ने प्रति आवेदक दस-दस हजार रुपये की भेजी है धनराशि

-पात्र 2338 लोगों के आवेदन सभी बैंकों को किए गए अग्रसारित

-लक्ष्य के सापेक्ष विभाग को आनलाइन किए गए 7827 आवेदन

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण की वजह से लाकडाउन के दौरान मजदूर, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, रिक्शा चालक आदि को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इनकी आजीविका पर कोरोना की जबरदस्त मार पड़ी। ऐसे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना अब रास आने लगी है। अब तक जनपद में कुल 1765 लाभार्थियों को रोजगार का आधार मिल चुका है। विभाग की तरफ से इनके खाते में दस-दस हजार रुपये की धनराशि भेज दी गई है। इसके अलावा विभाग की तरफ से 2338 लोगों के आवेदन बैंकों को अग्रसारित कर दिया गया है। इनके खाते में भी बैंकों की तरफ से धनराशि जल्द ही भेज दी जाएगी।

जनपद में 12701 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत 7827 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें से 3634 आवेदन बैंकों को अग्रसारित कर दिए गए हैं। इनमें फेरी लगाने वाले, रोजमर्रा के सामान बेचने वाले, अस्थाई स्टाल लगाने वाले, सब्जी, फल, चाय, पकौड़ा, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब, कापी, लेखन सामग्री बेचने वाले, नाई, मोची, पान की दुकान व लांड्री वालों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है। इसके लिए 31 मार्च 2021 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए सभी नगर पंचायत व नगर पालिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पंचायतों की स्थिति

नगर पंचायत चिरैयाकोट 462 लक्ष्य के सापेक्ष 378, मधुबन 430 के सापेक्ष 319, मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत 837 के सापेक्ष 529, अमिला 105 के सापेक्ष 56, दोहरीघाट 236 के सापेक्ष 143, घोसी 783 लक्ष्य के सापेक्ष 380, वलीदपुर 514 लक्ष्य के सापेक्ष 219, अदरी 274 लक्ष्य के सापेक्ष 94, कोपागंज 698 लक्ष्य के सापेक्ष 199 आवेदन जमा किए गए हैं। इसी प्रकार मऊ नगर पालिका 8362 लक्ष्य के सापेक्ष 1721 लोगों ने आवेदन किया है।

=====

आवेदन की प्रगति काफी धीमी है। ऐसे में नगर पंचायत व नगर पालिका के ईओ दिलचस्पी लेते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराएं। ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके।

-मीना सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.