Move to Jagran APP

ऊसर खेतों की 100 पैसा लगा दी मालियत

तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम सियाबस्ती में चल रही चकबंदी के दौरान जमकर अनियमितता का खेल हुआ है। चकदारों के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई व्यापक अनियमितता से नाराज ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान गणेश कुमार गोड़ द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई गई थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Nov 2019 07:27 PM (IST)Updated: Sun, 24 Nov 2019 07:27 PM (IST)
ऊसर खेतों की 100 
पैसा लगा दी मालियत
ऊसर खेतों की 100 पैसा लगा दी मालियत

जागरण संवाददाता, नदवासराय (मऊ) : तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम सियाबस्ती में चल रही चकबंदी के दौरान जमकर अनियमितता का खेल हुआ है। चकदारों के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई व्यापक अनियमितता से नाराज ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान गणेश कुमार गोंड द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर गांव में चौपाल लगाकर समस्या सुनने का निर्देश दिया था। आदेश के तहत उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी नंदलाल, तहसीलदार संजीव कुमार यादव, एसओसी सुरेश कुमार जायसवाल व चकबंदी सीओ अशफाक अहमद ने कानूनगो एवं लेखपाल के साथ साधन सहकारी समिति पर चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी। इसमें किसानों ने अनियमितता का मामला उठाया।

loksabha election banner

कमेटी को किसानों ने बताया कि व्यक्तिगत लाभ पहुंचने हेतु पुराने मकानों का मूल्यांकन लगाकर बचत छोड़ना, आबादी छोड़ना, उसर एवं गड्ढे के खेतों की मालियत100 पैसा मूल्यांकन कर देना, भू-माफियाओं द्वारा दूसरे कास्तकारों की भूमि कब्जा कर लेना, बचत की जमीनों को चकबंदी कर्मियों द्वारा अगल-बगल के कास्तकारों को मापकर काबिज करा देना, कास्तकारों के लिए पर्याप्त चकमार्गों की व्यवस्था न करना, कास्तकार दीपचंद सिंह को खेल मैदान की जमीन मापकर दे दिया जाना तथा उनके चक को दूसरे कास्तकार को दे देना, सुरेश गोंड के बैनामे के चक को नक्शे में लीपापोती कर हेरफेर कर देना, राम अवतार के चक पर उजपाती द्वारा कब्जा कर लेना, ग्रामीण सड़क नदवासराय-अजमतगढ़ की चौड़ाई में वृद्धि न करना आदि अनियमितताएं की गई हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि चकबंदी में व्यापक धांधली हुई है। कब्जा परिवर्तन में किसी भी कास्तकार को 35ए नहीं बांटा गया है। ऐसी समस्याओं से अवगत कराते हुए उप संचालक चकबंदी मऊ को संबोधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया। उधर चकबंदी सीओ अशफाक अहमद का कहना है कि सड़क की चौड़ाई 70 कड़ी से अधिक सुरक्षित करने पर ग्रामीणों के मकान प्रभावित होने लगेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.