Move to Jagran APP

गुरु के चरणों की धूल भी चंदन, जगह-जगह अभिनंदन

शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरु की महिमा का हुआ वर्णन

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 12:23 AM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 06:23 AM (IST)
गुरु के चरणों की धूल भी चंदन, जगह-जगह अभिनंदन
गुरु के चरणों की धूल भी चंदन, जगह-जगह अभिनंदन

जेएनएन, मथुरा: गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। गुरु शिष्य की कमियों को दूर कर व्यक्तित्व को निखारता है। गुरु ही शिष्य को संस्कारवान बनाता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। गुरु की महिमा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

loksabha election banner

जीएलए विवि में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने स्मृति चिह्न भेंट किए। शिक्षा संकाय की प्राचार्या प्रो. कविता वर्मा ने डॉ. राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। बीएड के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। ज्योति शर्मा, प्रीती वर्मा, डॉ. दयाल संधु, संगीता गुप्ता, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आरके एजूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में गौरव की बात है। स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल बच्चों को शिक्षित करना ही नहीं, बल्कि उनमें अच्छे गुणों का विकास करना भी है। प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षकों का कार्य और अधिक विस्तृत हो गया है।

संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने विवि में आयोजित समारोह में कहा कि शिक्षक इंजन बनकर विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाता है। विवि की विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। कुलपति डॉ. राना सिंह ने कहा कि अच्छा शिक्षक ही महान शिक्षक बनता है। बीएसए इंजीनियरिग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक समाज के वास्तविक शिल्पकार होते हैं। वाइस चेयरमैन अरविद अग्रवाल ने भी शिक्षक दिवस का महत्व बताया। कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अनिल यदुवंशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कान्हा माखन चेरिटेबल के प्रबंधक अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, निशु मिश्रा मौजूद रहे। रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। बलूनी क्लासेज के सोमेंद्र भारद्वाज, प्रशांत, भव्या ने प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। प्रसाद पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ. माया दीक्षित ने आदर्श शिक्षकों के गुणों पर प्रकाश डाला। संरक्षिका रचना अग्रवाल, विद्यालयाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहे। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों ने आचार्यों का दायित्व निभाया। छात्रों और शिक्षकों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय शर्मा, प्रदीप मिश्र, डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। चकलेश्वर सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट धनगांव भरतपुर रोड मथुरा में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निर्देशक अशोक सिंह चकलेश्वर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा, प्रवक्ता वरूण शर्मा, केबी सिंह, पिकी सिंह, मनोज कुमार, त्रवीन यादव, हेमंत कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। सर्वोदय इंटर कॉलेज चौमुहां में प्रधानाचार्य रूमा देवी ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता बृजेश कुमार, छोटेलाल, रोशन सिंह, अजय कुमार, अखिलेश सिघल, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे। संजय पब्लिक स्कूल चौमुहां में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके वैष्णव ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रमुख एवं एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन मयंक गौतम, गायत्री वैष्णव, रामबाबू दास, देवेंद्र कुंतल, गिरीश राजपूत आदि मौजूद रहे। कोसीकलां में सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कर किया। कान्हा माखन पब्लिक स्कूल कामर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका का निर्वहन किया।

नौहझील में बाजना रोड स्थित एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थापक रामबीर सिंह फौजदार, प्रबंधक प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. अनुभव लोधी, उपप्रधानाचार्य जेपी शर्मा आदि मौजूद रहे। गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती में संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, प्रधानाचार्या रजनी नौटियाल, प्रीति भाटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लक्ष्य अग्रवाल, चंदन खत्री, समीर, मुग्धा, सौरभ आदि मौजूद रहे। केडीएस में छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई। चेयरमैन महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य के गौतम, प्रीति चौधरी आदि मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.