Move to Jagran APP

Mathura News: बालू से भरे ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश, घेराबंदी कर चालक पकड़ा

Mathura News मथुरा में रेत का खनन करने वालों के हौसले बढ़ गए हैं। बालू से भरे ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की गई। बलदेव-रैपुरजाट मार्ग पर हुई घटना। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने जैसे तैसे जान बचाई।

By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 24 Sep 2022 08:47 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 08:47 PM (IST)
Mathura News: बालू से भरे ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश, घेराबंदी कर चालक पकड़ा
Mathura News: मथुरा में पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाला आरोपी

मथुरा, जागरण टीम। यूपी के मथुरा जनपद में पुलिस पर फिर से हमला हुआ है। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मामला बलदेव-रैपुरजाट मार्ग पर शनिवार को बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली से पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की गई। घेराबंदी कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कंजौली घाट से बालू का अवैध खनन करके गांव गिरधर बेचने के लिए जा रहा था।

loksabha election banner

बालू से भरकर ला रहे थे ट्रैक्टर-ट्राली

थाना बलदेव में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हरिओम त्यागी, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार और रजनीश कुमार यमुना किनारे कंजौली घाट से बलदेव को आने वाले मार्ग पर गश्त कर रहे थे। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव सींगना निवासी मेघश्याम ट्रैक्टर ट्राली में बालू भरकर ला रहे थे। पुलिस टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की और भागने लगा। ट्रैक्टर के आगे आने पर कुचल देने की धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें... Agra Places To Visit: सस्ते में ताजमहल देखना है तो आइये यहां, बेहद खूबसूरत है मेहताब बाग, नाइट व्यू की टिकट है कम

पुलिस ने पीछा कर पकड़ा आरोपित

थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, तितर-बितर होकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। काफी दूर तक पीछा कर ट्रैक्टर-ट्राली को घेराबंदी कर रोक लिया गया। तलफीगढ़ी के पास से गिरफ्तार किए आरोपित ने पूछताछ में बताया, वह नदी किनारे से चोरी छिपे बालू का अवैध खनन करता है। ट्रैक्टर के दस्तावेज मांगने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई। आरोपित के खिलाफ सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा लिखा गया है। खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें... Ankita Murder Case: नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम

Mathura Police पर पहले भी हुए हमले

अवैध खनन में संलिप्त माफिया और उसके गुर्गों ने पहले भी पुलिस और खनन विभाग की टीम को कुचलने के प्रयास किए गए हैं। कंजौली घाट पर ही 21 सितंबर 2020 में भी लखनऊ से आई खनन विभाग की टीम के ऊपर हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी घेर लिया था। पुलिस टीम पर हमला किया गया। ग्रामीणों ने टीम को बचाया था। आरोपित दो ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गए थे।

इसी साल अगस्त में रैपुराजाट स्थित हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे खनन माफिया के गुर्गों को टोकने पर हमला किया गया। सिपाही विशाल और रविंद्र के साथ मारपीट की गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.