Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, बच्ची की चीख सुनकर दौड़े पिता; हैवान युवक को पकड़कर पीटा

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 12:44 PM (IST)

    Mathura Update News एक युवक ने मथुरा में मध्य प्रदेश के परिवार की बच्ची से दुष्कर्म किया। छह वर्षीय बच्ची खेल रही थी उसी दाैरान युवक उसे बहलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर पास में रह रहा पिता पहुंचा तो युवक भागने लगा। पिता ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीटा। पुलिस को सूचना दी। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    Mathura News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: रेलवे माल गोदाम के पास खेल रही छह वर्षीय बच्ची को मंगलवार शाम एक युवक बहला-फुसला कर सीमेंट गोदाम के टिनशेड के नीचे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पिता को देख आरोपित भागने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने उसे आसपास के लोगों की मदद से दबोच लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक आगरा का रहने वाला है।

    मध्य प्रदेश के कुछ लोग भूतेश्वर के आसपास मजदूरी करते हैं और पास में झुग्गी में रहते हैं। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे छह वर्षीय एक बच्ची झोपड़ी के आगे खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक बच्ची को बहला-फुसला कर सीमेंट गोदाम के टिनशेड में ले गया।

    बच्ची की चीख सुनकर पहुंचा पिता

    युवक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा। बच्ची की चीख निकलने पर पास ही घूम रहे पिता मौके पर पहुंच गए। बच्ची के साथ दुष्कर्म करते युवक ने पिता को देखा तो भागने लगा। पिता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को दबोच लिया। युवक की जमकर पीटा।

    आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सूचना पर युवक को कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपित युवक सतीश कुमार आगरा के अछनेरा थाने के आबिदापुरा का रहने वाला है। वह यहां पर मजदूरी करता था। एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार ने बताया, आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। स्वजन की ओर से शिकायती-पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    मीरपुर में ईंट भट्ठे से बिहार के युवक-युवती भागे

    गांव मीरपुर में ईंट भट्ठे पर पथाई करने के लिए बिहार से परिवार के साथ आए एक युवक और युवती प्रेम प्रसंग में भट्ठे से चंपत हो गए हैं। काफी तलाश के बाद भी कोई पता न चलने पर स्वजन ने उनकी बरामदगी के लिए मंगलवार को थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। सुरीर के गांव मीरपुर के समीप भारत ईंट भट्ठा पर ईंटों की पथाई करने के लिए बिहार के नवादा जिले से मजदूर परिवार समेत आए हैं। जिनमें एक गांव के रहने वाले महेश और रामवृक्ष के परिवार भी शामिल हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Bypoll: करहल उपचुनाव में बेटी और समधन के दांव से बेचैन हुआ सैफई परिवार! चुनाव प्रचार में उतरी सास-बहू की जोड़ी


    ये भी पढ़ेंः जिम ट्रेनर ने जाल में फंसा खींची अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर की लाखों की ठगी; साझेदार बनकर कंपनी कब्जाई

    दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

    रामवृक्ष के बेटे और एक व्यक्ति की बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक के प्रेमजाल में फंसी युवती को लेकर मंगलवार सुबह भट्ठे से चंपत हो गया है। सुबह जागने पर दोनों को गायब देख स्वजन ने उनकी तलाश में भागदौड़ की। काफी तलाश के बाद भी कोई पता न चलने पर युवती के पिता ने थाना सुरीर में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें युवक के खिलाफ उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप है। एएसआई विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।