Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश असद ढेर, यूपी सहित कई राज्यों में था आतंक

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:21 AM (IST)

    मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी और छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बदमाश को गोली लगी और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुठभेड़ में बदमाश को ढेर करने के बाद पुलिसटीम।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura Police Encounter: हाईवे पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी व छैमार गिरोह के सरगना को ढेर कर दिया है। मारा गया बदमाश हापुड़ जिले का रहने वाला था।

    हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह तड़के हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी की गई थी।

    इसी दौरान अंतर राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना से फाती उर्फ असद से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में गोली लगने से सरगना घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सरगना मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था।‌ उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था। 

    अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

    • मृत सरगना फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था।‌
    • उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
    • मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था।
    • असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
    • 19 अगस्त 2020 को इसी गिरोह ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या की थी।
    • मुख्य सरगना तब से इस मामले में वांछित चल रहा था।
    • वर्ष 2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने इसके साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर किया था।

    डकैती और हत्या के केस में था वांछित

    डकैती व हत्या के प्रकरण में पठानकोट जिला सेशन जज गिरोह के 12 सदस्य स्वर्ण उर्फ मैचिंग निवासी गांव शीशगंज सरिया जिला औरैया उत्तर प्रदेश, शाहरुख खान उर्फ लुकमन गांव पनाली जिला छूंजू राजस्थान, मोहब्बत निवासी गांव नाली जिला छूंजू राजस्थान, रिहान उर्फ सोनू गांव चुगियान सूरजगढ़ जिला छूंजू राजस्थान, असलम उर्फ नासो गांव सुलतानविंड बंब दाना मंडी भगतां वाली अमृतसर पंजाब, तवजल बीबी साल गांव तालापारा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, काजम उर्फ रीडा गांव तालापारा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, चाहत उर्फ जान गांव मखरपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, जबराना गांव पलानी जिला छूंजू राजस्थान, साजन उर्फ आमिर गांव तालापारा जिला सहारनपुर, गोलू उर्फ सेहजान गांव तालापार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व छजू उर्फ बाबू मियां गांव पचपड़ा जिला बरेली उत्तर प्रदेश को उम्रकैद के साथ-साथ दो-दो लाख रुपये के जुर्माना की सजा सुना चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या करने वाला असद मुठभेड़ में मार गिराया, दो साथियों की तलाश में पुलिस

    ये भी पढ़ेंः 'जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ेगी मतदाता सूची': बिहार, पश्चिम बंगाल के विस चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात