Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह की पुरातत्व सर्वे की अपील निरस्त, जानें क्या है मामला

Mathura News श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में एडीजे षष्टम के न्यायालय ने शाही मस्जिद ईदगाह के पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने की अपील को शनिवार को निरस्त कर दिया। न्यायालय ने इस अपील को बलहीन मानते हुए ये निर्णय लिया।