Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 के पैर में लगी गोली; पारदी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:53 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पारदी गैंग के 4 बदमाशों के पैर में गोली लगी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 के पैर में लगी गोली; पारदी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मथुरा : बुधवार रात थाना मगोर्रा, एसओजी और सर्विलांस टीम की गुरुवार तड़के ओल रोड पर पारदी गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मुठभेड़ में अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण व रुपये बरामद किए हैं।

    पारदी गैंग के बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। रात में पुलिस को सूचना मिली कि ओल रोड पर बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी की, तड़के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

    पुलिस को देख बदमाशों ने की फायरिंग

    पुलिस को देख बदमाशों ने गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में विदिशा मध्य प्रदेश निवासी आकाश, शरद कुमार, धर्मपाल और मोरध्वज गोली लगने से घायल हो गए। तीन अन्य विदिशा निवासी धर्मवीर, सचिन और गुना जिला निवासी अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर नौहझील, हाईवे, मांट व मगोर्रा थाने पर चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। विदिशा से यहां आकर ये गैंग अलग-अलग स्थानों पर चोरी करता था।