Move to Jagran APP

छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी व तीन लिपिकों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

जिले के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालकों के साथ मिलकर 23

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jan 2021 05:30 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2021 05:30 AM (IST)
छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी व तीन लिपिकों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी व तीन लिपिकों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, मथुरा: जिले के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालकों के साथ मिलकर 23 करोड़ रुपये से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में शुक्रवार देर शाम निलंबित जिला समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी और विभाग के तीन लिपिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं घोटाले में शामिल 62 आइटीआइ के खिलाफ भी रिपोर्ट हुई है। सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खलबली मच गई है।

loksabha election banner

वर्ष 2016 से 2020 की छात्रवृत्ति में निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालकों के साथ मिलीभगत कर समाज कल्याण विभाग में तैनात जिम्मेदारों ने जमकर खेल किया। बलदेव विधायक पूरन प्रकाश की शिकायत के बाद जांच हुई तो 23 करोड़ रुपये का घपला सामने आए। छात्रों के नाम से फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति निकाल ली गई। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक नवीन मेहरोत्रा, योगेश कुमार और सहायक विकास अधिकारी राहुल कुमार को निलंबित कर दिया था। शुक्रवार शाम प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने चारों के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़़ी कर 23 करोड़ रुपये का घपला किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही 62 निजी आइटीआइ के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में रिपोर्ट हुई है। इंस्पेक्टर सदर बाजार थाना शशि प्रकाश ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बाक्स

इन आइटीआइ पर हुआ मुकदमा-

आचार्य चोब सिंह प्राइवेट आइटीआइ, अमर प्राइवेट आइटीआइ, बीएस आइटीआइ गढ़ी खुशीला महावन, बाबा हरचंद सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, पवनकुंज एटीवी मथुरा, बनी सिंह सिकरवार आइटीआइी, ब्रजधाम आइटीआइ, ब्रजशिव आइटीआइ राल, कैप्टन भंवर सिंह आइटीआइ टोल टैक्स, सीसीएल आइटीआइ अड्डा कारब, चौधरी निरोत्तम सिंह आइटीआइ गढ़ी आशिया नैनूपट्टी, चमेली देवी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बंदी, चंदनवन आइटीआइ भरतपुर रोड़, दीक्षित आइटीआइ, फतेह सिंह आइटीआइ नगला राय सिंह पचहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जी सिटी आइटीआइ नटवर नगर, जीडी आइटीआइ, गोपाल आइटीआइ छरौरा, ज्ञान भारती आइटीआइ बलदेव रोड अजय नगर, एचपीआरए आइटीआइ मड़ौरा बलदेव, जसवंत आइटीआइ फौंड़र, जय आइटीआइ, केशवदेव आइटीआइ लोहिरा पट्टी सौंख, एमटीएस आइटीआइ लक्ष्मी नगर, मां चंद्रावली आइटीआइ मगोर्रा, मांगे सिंह नंबरदार आइटीआइ, एबीडी आइटीआइ नगला देविया, निरपत सिंह सिकरवार आइटीआइ सैदपुर बलदेव, पीएसएम आइटीआइ सौंख, पन्ना प्राइवेट इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट शहजादपुर रोड फरह, श्रीशिवम आइटीआइ, पीटीएनआर आइटीआइ अड़ूकी, पीटी गोविद राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र राल, आरबीएसएस सैदपुर बलदेव, आरडी आइटीआइ, आरकेजे टाउनशिप, आरबीएस औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मड़ौरा बलदेव, राजवीर सिकरवार सैदपुर बलदेव, रामवती देवी आइटीआइ, रामहरि सिसौदिया आइटीआइ अकबरपुर, रतन आइटीआइ, आरके आइटीआइ, आरएसएस सैदपुर बलदेव, एसडी आइटीआइ मांट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके अलावा एसआरएल आइटीआइ पंडवा मांट, समर्थ आइटीआइ सुंदरवन, श्रीभगवान सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ी खुशीला अड़ौरा राया, श्री गिर्राज महाराज आइटीआइ, श्रीहरदम सिंह वैदिक औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हौरपुर महावन, मां रामदुलारी कालेज ओल, श्रीमती शांतिदेवी आइटीआइ इंद्रवन, श्रीनत्थी सिंह आइटीआइ करनपुर चौराहा फरह, श्रीएसएल आइटीआइ नरौरा, श्रीमती धर्मवती भेड़जीत सिंह बरौली बलदेव, श्याम आइटीआइ, जमुना देवी आइटीआइ भादर सौंख के खिलाफ रिपोर्ट हुई। इसके अलावा श्रीमती विमला देवी आइटीआइ सौंख, टीएस आइटीआइ इंदावली बलदेव, ट्रू वैल्यू आइटीआइ, निखिल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग आफ मैनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.