संवाद सूत्र, महुअन: टाउनशिप स्थित आंबेडकर कालोनी मोड़ पर सीएनजी पाइपलाइन लीक कर गई। गैस लीक होने से 33 हजार विद्युत केवी लाइन में आग लग गई। इस कारण आधा दर्जन गांव और 50 कालोनी अंधेरे में डूब गईं। सोमवार रात तक सीएनजी लाइन को सही करने का कार्य चल रहा था। देररात विद्युत सप्लाई सुचारू होने की उम्मीद थी।
रविवार रात आंबेडकर कालोनी मोड़ पर सीएनजी लाइन लीक हो गई। 33 हजार केवी के पोल पर ही सीएनजी लीक हुई। सीएनजी लीक होने के कारण विद्युत लाइन में आग लग गई। आनन-फानन में सीएनजी और विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया। विद्युत लाइन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मथुरा-आगरा लिक रोड करीब एक घंटे बाधित रहा। वाहनों की कतार लग गई। आग लगने के कारण गांव बाद, अगनपुरा, श्यौरा, करनावल, कोयला अलीपुर गांव की विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई। वहीं, कांशीराम कालोनी, रांची बांगर कालोनी, औरंगाबाद सहित करीब पचास कालोनी में रात भर अंधेरा रहा। आनन-फानन में बिजली अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया। विद्युत विभाग को दो पोलों के बीच की केबल बदलनी पड़ी। सीएनजी लाइन को दुरुस्त करने का काम सोमवार रात तक चल रहा था। अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा ने बताया कि विद्युत लाइन सही करा दी गई है ।सीएनजी पाइपलाइन को सही करने का काम चल रहा है, इसलिए विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। सीएनजी लाइन सही होते ही विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
a