Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर की दोस्ती, मिलने बुलाया तो अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म, साढ़े तीन लाख हड़पे

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 07:09 PM (IST)

    वृंदावन की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और साढ़े तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसए ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन की रहने वाली एक विवाहित महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाने और साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने जांच शुरू कराई है। वृंदावन थाना क्षेत्र के कोसीघाट क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी पानीगांव राजपुर के रहने वाले एक युवक दीपक से दोस्ती हुई थी।

    इसके करीब एक माह बाद युवक ने उसे गेस्ट हाउस में बुलाया और चाय पिलाने के बहाने नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म कर दिया। आरोपित ने अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल करना शुरू दिया।

    आरोपित ने कई बार उसे बुलाकर दुष्कर्म किया और उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक 29 नवंबर को किसान यूनियन के एक पदाधिकारी और कुछ अन्य लोगों को लेकर घर आया।

    पति को जान से मारने की धमकी देकर कहा कि वह दीपक के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसके पति को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसी दिन रात में ये लोग फिर आए और उसे जबरदस्ती बीएसए कालेज के पास रहने वाले अपने एक साथी के घर ले गए।

    यहां इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह वहां से बचकर भाग आई। महिला का कहना है कि उसने घटना की रिपोर्ट थाना वृंदावन में दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना-पत्र दिया है। एसएसपी ने जांच शुरू कराई है।