Move to Jagran APP

कृष्ण की नगरी में रामभक्त हनुमान की जय-जयकार

पंचामृत अभिषेक सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा और निकली शोभायात्रा देर शाम तक होते रहे भव्य आयोजन जगह-जगह लगे भंडारे उमड़े भक्त

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 12:16 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 06:22 AM (IST)
कृष्ण की नगरी में रामभक्त हनुमान की जय-जयकार
कृष्ण की नगरी में रामभक्त हनुमान की जय-जयकार

मथुरा, जासं। कृष्ण की नगरी शुक्रवार को रामभक्त हनुमान जी की जय-जयकार हुई। हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह पंचामृत अभिषेक, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का गायन तथा शोभायात्रा निकाली गई। यही नहीं, तमाम जगह देर शाम तक भंडारे हुए।

loksabha election banner

निकाली भव्य शोभायात्रा: छावनी एरिया स्थित हनुमान नगर के हनुमान मन्दिर पर फूलबंगला एवं भंडारा हुआ। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गयी तथा श्री रामचरित मानस का पाठ किया गया। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट व मंदिर के पुजारी ताराचन्द गुरु ने फूलबंगला का शुभारम्भ किया। संस्कार जागृति मिशन के सचिव विवेक प्रिय आर्य, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. कपिल प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नारायण सिसोदिया, गिर्राज प्रसाद, गोपाल प्रसाद, हरचरणलाल, भुवनेश, कैलाश चंद शास्त्री आदि मौजूद रहे।

शीतला घाटी: शीतला घाटी स्थित श्रीबाल हनुमान मंदिर पर महाभिषेक, 56 भोग दर्शन, फूलबंगला एवं महाआरती का आयोजन हुआ। मंदिर सेवायत पं. गोविद शर्मा की ओर से श्री हनुमंत लाल का वैदिक रीति से पंचामृत महाभिषेक किया गया। शाम को भव्य फूलबंगला व 56 भोग दर्शन का लाभ भक्तों ने लिया। रात 10.30 महाआरती हुई। देर रात तक दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। उमेश शर्मा, बच्चू पाठक, गणेश अग्रवाल, पं.अमित भारद्वाज, बब्बू पाठक आदि का सहयोग रहा।

श्रीजी महाराज ट्रस्ट कमेटी: श्री सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी बाल हनुमान मंदिर विश्राम घाट महाप्रभु जी की बैठक प्रांगण में हनुमान जयन्ती महोत्सव हुआ। श्रीजी पीठाधीश्वर भोला बाबा महाराज श्रीजी गादिपति के सान्निध्य में भव्य फूल बंगला, सुंदरकांड पाठ, आरती मंत्र पुष्पांजलि के साथ प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण हुआ। बसन्तलाल चतुर्वेदी, दीपू बाबा, बसन्तलाल मुखिया, बनवारीलाल बाबा महाराज, महेश चतुर्वेदी, केशवदेव शास्त्री, पं. जगदीश शास्त्री, विष्णुदास अग्रवाल, रामकिशन पाठक, ब्रह्मकान्त चतुर्वेदी, दीनानाथ जी, मोहित चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, दिनेश पाठक, अजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

बालाजी पदयात्रा ट्रस्ट: घाटी वाले बाबा गूजरघाटी चौकबाजार पर श्री हनुमानजी महाराज का 251 किलो दूध, 51 किलो दही, 51 किलो बूरा, 11 किलो घी, 11 किलो शहद, केशर, गुलाब इत्र एवं गंगा-यमुना जल से पंचामृत अभिषेक हुआ। यह कार्य महंत बल्देव प्रसाद व्यास एवं चरण सेवक सोनू पंडित ने किया। शाम को श्री राम दरबार, श्री हनुमंत लाल, श्रीनाथ जी के समक्ष ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए। भजन संध्या हुई। व्यवस्था में महंत बल्देव प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, पंकज शर्मा, गोपाल, रजत, भोला आदि शामिल रहे। श्री यमुना भक्त मंडल: राजा घाट पर श्री हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत विनोदम चतुर्वेदी ने की। विजय चंद्र बड़े चौबे, डॉ. सहदेव कृष्ण, आचार्य शरद चतुर्वेदी ने स्वस्ति वाचान कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। भक्त मंडल में राकेश गुप्ता, नंद लाल, सोनू, राहुल, नीरज, विक्रम, रवि, अनमोल आदि मौजूद रहे।

---

सौंख: बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में हनुमान जी के जीवन से कार्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा ली गई। विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने विद्यालय प्रांगण में हुई सभा में बताया कि उनका श्रेष्ठ व्यक्तिव हमें प्रेरित करता है कि हम पूरे मनोयोग से कार्य करें। प्रबंधक हरिचंद ने बताया कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ साथ अपनी क्षमताओं का चतुराई के साथ प्रयोग करने की प्रेरणा देते हैं। प्रशासक सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य रामबाबू, शिक्षा निदेशक एसवी सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, पवन राघव, के मुद्गल, ललित सोलंकी, सुमन, डॉ अशोक, सुग्रीव सिंह आदि मौजूद थे। कोसीकलां: गोमती सरोवर स्थित बालाजी मंदिर में बधाई गायन के साथ शाम को भगवान बालाजी महराज ने भव्य डोला में दर्शन दिए। नगर भ्रमण के दौरान पुष्पवर्षा कर डोला का स्वागत किया। मंदिर में हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना से आहुति डाली। बालाजी महाराज के प्राकटय होते ही दूर दराज से आई संकीर्तन मंडलियों ने बधाई गायन शुरू किया। महंत कृष्णमुरारी भारद्वाज व गुरुमाता पुष्पा भारद्वाज ने बच्चों को खिलौने भेंट किए। बालाजी महाराज और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बाल महंत कपीश भारद्वाज, श्यामसुन्दर शर्मा, भगवत चौधरी, जुगल किशोर, डालचंद, नेतराम, शान्तीस्वरूप भारद्वाज, हीरेन्द्र भारद्वाज, माधव प्रसाद भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इधर, कमलानगर स्थित बजरंग विद्या मंदिर में हवन यज्ञ एवं कार्यक्रमों हुए। लोकेंद्र पाराशर, राजेश कुमार, जया शर्मा आदि उपस्थित थे। छाता: छाता नवयुवक बंजरग बृजमंडल समाज सेवा संस्था की ओर से आयोजित शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलकिशोर वाष्र्णेय ने किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिगम्बर चौधरी ने कहा कि कलियुग में हनुमान जी अराधना को श्रेष्ठ माना गया है। यात्रा शेरगढ़ रोड से प्रारम्भ होकर गोवर्धन रोड, बरसाना चौराहा, नई तहसील होते हुए पुरानी तहसील पर समापन हुआ। विशिष्ट अतिथि छाता नगर पंचायत के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश उर्फ बाबी, रतन कुमार गुप्ता, कमेटी के योगेन्द्र, सोनू, लव कुमार आदि मौजूद रहे। नौहझील: झाड़ी हनुमान मंदिर पर भव्य फूल-बंगला सजाया गया। सुबह सुंदरकांड, रामायण पाठ व भजन संकीर्तन हुआ। मंदिर प्रांगण में छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया। सुदामा कुटी वृंदावन के महंत सुतीक्षणदास महाराज व झाड़ी हनुमान मंदिर के महंत रामरतनदास महाराज ने हनुमानजी की आरती उतारी। किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया, भाजपा नेत्री मधु शर्मा, गोपाल चेयरमैन, रामबाबू शर्मा, गोपाल जिदल, एनडी पाठक, संजय सरपंच, शीलेन्द्र चौधरी, अशोक शर्मा, लाला पाठक, मुकेश पाठक आदि उपस्थित रहे। वृंदावन: परिक्रमा मार्ग स्थित बाबा नीमकरौरी आश्रम में हनुमान जयंती महोत्सव धार्मिक आयोजनों के साथ शुरू हुआ। एक दिन पहले शुरू हुए श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का समापन और हनुमान चालीसा का सस्वर गायन हुआ। भक्तों ने हनुमानजी के दर्शन कर बाबा नीम करौरी का पूजन किया। भक्तों ने धर्मनारायण शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक ने कहा हनुमानजी जैसा भक्त संसार में दूसरा नहीं हुआ। पार्षद दल के उपनेता राधाकृष्ण पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पद्मसिंह शर्मा, टीसी शर्मा आदि मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ कुंज में हनुमत रामायण समिति ने सुबह पुष्प और लड्डुओं से हनुमानजी महाराज का सहस्त्रार्चन किया। महंत गोपीकृष्ण दास व समिति पदाधिकारियों ने यज्ञ का आयोजन कर पूर्णाहुति दी। शाम पांच बजे शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, सिंहपौर हनुमान मंदिर, केशीघाट, श्रृंगारवट घाट, कालीदह, मथुरा मार्ग स्थित लुटेरिया हनुमान मंदिर, गोवर्धन दरवाजा पर स्थित हनुमानजी मंदिर, अठखंभा हनुमानजी मंदिर पर भी फूलबंगला सजाकर भक्तों ने प्रसाद बांटा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.