Move to Jagran APP

जुलूस ए मुहम्मदी में लहराए तिरंगे, मांगी अमन चैन की दुआ

पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मनाए जाने वाला पर्व ईद मिलादुन्नबी तीर्थ नगरी में उल्लास पूर्वक मनाया गया। शाही जामा मस्जिद ये निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में बच्चे बुजुर्ग और युवाओं ने शामिल होकर अपने आका की आमद की खुशी का जश्न मनाया। रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व पर नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में हाथी घोड़ों पर सवार मुस्लिम समाज के बच्चे और युवा पारंपरिक वस्त्र पहनकर हाथ में झंडा थामे जुलूस में चल रहे थे। कुछ नन्हे मुन्ने बच्चे हाथी और ऊंटों पर सवार होकर इस जुलूस में चलते नजर आए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 06:24 AM (IST)
जुलूस ए मुहम्मदी में लहराए तिरंगे, मांगी अमन चैन की दुआ
जुलूस ए मुहम्मदी में लहराए तिरंगे, मांगी अमन चैन की दुआ

जेएनएन, मथुरा : कान्हा की नगरी में सांप्रदायिक सौहार्द ऐसा दिखा कि हर धर्म से पहले जुबां पर देश था। रविवार को पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मनाए जाने वाला पर्व जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर में जुलूस निकले। अमन चैन की दुआ मांगी गई, तो इस्लामिक झंडों के साथ जुलूस में तिरंगा भी लहराया।

loksabha election banner

बारावफात का जुलूस मनोहरपुरा स्थित मस्जिद से निकाला गया। जुलूस देश भक्ति से लबरेज था। मोहम्मद साहब के अनुयायी तिरंगा लेकर सबसे आगे चल रहे थे और लबों पर मुल्क की तरक्की की दुआ थी। मौलाना इमरान कादरी की अगुआई में निकला जुलूस भरतपुर गेट, चौक बाजार होते हुए डीग गेट पहुंचा। वहां से दरेसी रोड पर समाप्त हुआ। जुलूस में मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने का संदेश दिया जा रहा था। फिजां में नूरबाला आया है, सारे आलम में देखो कैसा नूर छाया है, सरकार की आमद मरहबा तकरीर गूंज रही थीं। जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ। जुलूस में अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, यूनुस गाजी, अबरार खान वारसी, जहीर अब्बास, मुजीबुर्रहमान, आबिद हुसैन, रहमान खान, हाजी इकबाल, आबिद कुरैशी, शहिद कुरैशी मौजूद रहे।

वृंदावन में शाही जामा मस्जिद से जुलूस निकला। अंबेडकर पार्क, नगर निगम चौराहा, अनाज मंडी, गौतम पाड़ा, किशोरपुरा होते हुए सीएफसी चौराहा पर पहुंचा। शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आजाद कुरैशी, उस्मान कुरैशी, भुल्लू कुरैशी, अबरार सिद्दीकी, आले नबी, सरफराज अब्बासी, हबीब अब्बासी, मोहम्मद्दीन कुरैशी, राजू उस्मानी, बबलू अब्बासी, अशफाक मौजूद रहे।

सुरीर में जुलूस तेली पाड़े से शुरू हुआ। कोतवाली रोड, मस्जिद, डाकघर रोड, पैंठबाजार, नयाबाजार में होकर निकाला गया। सूफी अहमद खां ने बारावफात पर प्रकाश डाला। सीओ अंकुर अग्रवाल, इंस्पेक्टर रामपाल सिंह पुलिस बल के साथ जुलूस में चल रहे थे। हाफिज ताहिर हुसैन, आवेज वतन, अमीर खां, गनी मोहम्मद, महमूद खां, नसरुद्दीन, सुभान खां, लाल मोहम्मद, हाफीजा खां, सईद खां, जलाल खां, कदीर खां, नजीर खां मौजूद रहे। फोटो 130, 131

कोसी में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला जुलूस

कोसीकलां: शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। नबी के नारों की गूंज से सारा मंजर तो नूरानी हुआ ही, साथ में इत्र और फूलों की खुशबू से जुलूस में चलने वाले लोग महक रहे थे। हाथों में नबी का परचम था, और जुबां पर नबी की शान में कलाम पढ़ा जा रहा था। जुलूस-ए-मुहम्मदी में झांकियां और तोप आकर्षण का केंद्र रही। एसडीएम नितिन गौड, सीओ, इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.